‘CV में झूठ लिखकर मिली नौकरी, अब प्रमोशन हो गया!’ शख्स ने बताया अपना राज

Written by:

Last Updated:April 26, 2025, 15:50 IST

रेडिट के एक ग्रुप में @zaenova नाम के यूजर ने हाल ही में एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने अपनी नौकरी के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने अपने सीवी में झूठी बातें लिखी…और पढ़ें

'CV में झूठ लिखकर मिली नौकरी, अब प्रमोशन हो गया!' शख्स ने बताया अपना राज

शख्स ने सीवी में लिखी झूठी बातें. (फोटो: Reddit/r/confession)

आजकल नौकरी मिलना काफी मुश्किल हो गया है. एक पोस्ट के लिए हजारों लोग अप्लाई कर देते हैं. उनमें से उन्हीं का चयन होता है, जो सबसे ज्यादा होनहार हो, जिसमें काबीलियत हो और जो काम को अच्छे से जानता-समझता हो. पर कई बार ऐसा भी होता है कि लोग नौकरी के इंटरव्यू के दौरान झूठ बोल देते हैं या अपनी CV में गलत जानकारी दे देते हैं, जिसके चलते उन्हें फायदा मिल जाता है और नौकरी उनके हाथ लग जाती है. एक शख्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने इस राज का खुलासा किया और बताया कि कैसे उसने अपनी सीवी में झूठ लिखा, जिसकी वजह से उसे नौकरी भी मिली और अब प्रमोशन भी हो गया है. उसके इस कन्फेशन को सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि उसने सही किया या गलत.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/confession. इस ग्रुप में @zaenova ने हाल ही में एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने अपनी नौकरी के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने अपने सीवी में झूठी बातें लिखी थीं जिससे उन्हें नौकरी मिल गई और फिर उन्हें प्रमोशन भी मिल गया.

I once lied on my CV. I got the job and got promoted.
byu/zaenova inconfession

शख्स ने सीवी में लिखा झूठ
शख्स ने बताया कि उसने अपने सीवी में लिखा कि वो कोडिंग का एक्सपर्ट है, जबकि उसे कोडिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था. उसने इंटरव्यूअर को मना लिया कि वो महारथी है. अब हर छोटी चीज के लिए उसे गूगल सर्च करना पड़ता है. इस बात का उसे अब अफसोस होता है. उसने नौकरी में रहते-रहते बहुत मेहनत से कोडिंग सीखी है. उसकी ब्राउजर हिस्ट्री में सिर्फ सिंटैक्स एरर ठीक करने के तरीके मिलेंगे और किसी एरर का क्या मतलब होता है, ये मिलेगा. जब उसके ऑफिस वाले किसी कोड के बारे में पूछते हैं तो शख्स सिर्फ उन्हें भारी-भरकम शब्दों में उलझा देता है. इसी झूठे ज्ञान के चलते उसे नौकरी मिल पाई और अब उसका प्रमोशन हो गया.

शख्स का पोस्ट हुआ वायरल
शख्स का ये पोस्ट वायरल हो गया है, इसे 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और बहुत लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने पूछा कि ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है, कोडिंग की नौकरी में टेक्निकल राउंड भी होता है. इस बात पर शख्स ने लिखा कि उसकी किस्मत अच्छी थी जो उससे थ्योरी से जुड़े सवाल किए गए, टेक्निकल राउंड नहीं हुआ. एक ने कहा कि उसने भले पहले झूठ बोला हो, पर अब वो अपनी काबीलियत के दम पर नौकरी कर रहा है, इस वजह से उसे प्रमोशन मिलना ही चाहिए था.

homeajab-gajab

‘CV में झूठ लिखकर मिली नौकरी, अब प्रमोशन हो गया!’ शख्स ने बताया अपना राज

और पढ़ें

Source – News18