अकेले टहलने से लगता था डर, तो पुरुष बन गई महिला!

Last Updated:January 18, 2025, 07:01 IST
अमेरिका के वर्जीनिया की क्लेयर विकऑफ (Claire Wyckoff) 44 साल की हैं और इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर बड़े मजेदार वीडियोज पोस्ट करती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने उन…और पढ़ें
महिला को रात में टहलना था, तो उसने पुरुषों की तरह तैयार होना शुरू कर दिया. (फोटो: Instagram/younggoldie_)
अक्सर रोड पर कुछ ऐसे लुच्चे-लफंगे लड़के मिल जाते हैं जो आती-जाती औरतों को छेड़ते हैं, कमेंट पास करते हैं या फिर जानबूझकर उनका पीछा करने लगते हैं, जिससे वो असहज हो जाएं. ऐसे लोगों की वजह से ही औरतें रात में बाहर निकलने में सुरक्षित नहीं महसूस करती हैं. ऐसी समस्याओं से जूझ रही औरतों के लिए एक महिला (Woman dress like man to jogging at night) ने गजब जुगाड़ सोचा है. बेशक ये जुगाड़ उसने मजाक में किया है और वो इसके जरिए पुरुषों पर तंज कसना चाह रही थी, पर उसका तरीका इतना गजब का है कि लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और वो पुरुषों पर तंज कसने में भी कामयाब हुई है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के वर्जीनिया की क्लेयर विकऑफ (Claire Wyckoff) 44 साल की हैं और इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर बड़े मजेदार वीडियोज पोस्ट करती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने उन महिलाओं को संबोधित किया, जिन्हें रात में जॉगिंग पर जाने से डर लगता है. क्लेयर सिर्फ दिन में जॉगिंग करने से ऊब चुकी थीं. उन्हें अपने पति को शाम को जॉगिंग करते देख अच्छा लगता था. वो खुद भी ऐसा करना चाहती थीं, पर उन्हें अक्सर अंधेरा हो जाने के बाद बाहर जॉगिंग करने से डर लगता था. तब उन्होंने और उनके पति ने तय किया कि क्लेयर को पुरुषों की तरह तैया होकर रात में बाहर निकलना चाहिए.
पुरुषों की तरह तैयार होकर टहलने लगई महिला
क्लेयर ने ऐसा ही किया. उन्होंने मूंछ लगाई, पुरुषों जैसे कपड़े पहने, बालों को छुपा लिया और पूरी तरह पुरुष जैसी तैयार हो गईं. इसके बाद वो रात में बाहर जॉगिंग करने गईं और काफी देर तक टहलती रहीं. उन्होंने कहा कि जब औरतें पुरुषों की तरह कपड़े पहनती हैं, तब उनको कोई भी अप्रोच नहीं करता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
क्लेयर ने बताया कि वो करीब 20 सालों से दौड़ रही हैं. 2008 में उन्होंने हाफ मैराथन में भी भाग लिया था. पर उन्हें कभी भी रात में दौड़ने में सुरक्षित नहीं महसूस हुआ. जब-जब उनके पति बोलते कि उन्हें रात में दौड़ने में बहुत अच्छा लगा, तब-तब उन्हें गुस्सा आता था. बस इसी वजह से उन्होंने भी तय किया कि वो रात में टहलने जाएंगी. उनका वीडियो वायरल हो रहा है, उसे 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Other
January 18, 2025, 07:01 IST
और पढ़ें
Source – News18

