अपनी बाइक पर स्टंट कर रहा था लड़का, पीछे वाले गिर गए, क्या आप समझे कारण?

Written by:

Last Updated:March 09, 2025, 13:01 IST

एक वायरल वीडियो में बाइकर्स स्टंट करते दिखे. इसमें एक स्टंट दिखाने वाले शख्स के पीछे की बाइक का अचनाक गिरना लोगों को हैरान कर गया. क्योंकि वो तो सिर्फ पीछे से आराम से बाइक चलाते हुए आ रहे थे. लोगों को इस पर ना …और पढ़ें

अपनी बाइक पर स्टंट कर रहा था लड़का, पीछे वाले गिर गए, क्या आप समझे कारण?

बाइक का अचानक गिरना लोगों को कन्फ्यूज कर गया. (तस्वीर: Instagram video grab)

कुछ वायरल वीडियो ऐसे भी होते हैं जो चाहे फनी हों या फिर अजीब, वे समझ में नहीं आते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार शेयर करने वाले ही लोगों से पूछ लेते हैं कि क्या उन्हें कुछ समय में आया? ऐसे में लोग अपने अपनी दलीलें भी देने लगते हैं जिससे वीडियो और भी रोचक हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ बाइकर्स सड़क पर बाइक दौड़ा रहे हैं. इनमें से एक बाइक पर स्टंट करता है, लेकिन स्टंट पूरा होने के बाद अचानक उसके पीछे बाइक पर आ रहे साथी गिर जाते हैं. खुद वीडियो पोस्ट करने वाले को इस पर न्यूटन आ जाते हैं.

क्या हुआ था?
युवा लड़कों का एक ग्रुप बाइक्स चला रहा था. इसमें से सबसे आगे चलने वाला लड़के  ने बाइक पर स्टंट दिखाना शुरू किया. वह बाइक पर सीधा खड़ा हो गया और बाइक भी बैलेंस के साथ आगे बढ़ती रही. पीछे भी दो बाइक आ रही थीं. ठीक पीछे की बाइक में दो लड़के बैठे आराम से आ रहे थे. इसके बाद स्टंट वाला लड़का आराम से नीचे होकर बाइक पर बैठता है और हलके से बाइक को लहराता है.

पोस्ट करने वाले ने क्या लिखा?
तभी पीछे वाली बाइक, जिस पर दो लड़के बैठे थे, बैलेंस खो देती है और वह बाइक गिर जाती है. आगे चलने वाला बाइक अपनी बाइक रोक देता है. लेकिन पोस्ट करने वाले शख्स को भी समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसे हो गया. इसीलिये विडियो के साथ गया, “अगर न्यूटन  पावत्या (इस ग्रुप का सदस्य) होता तो उसने सेकेंड्स में ही पता लगा लिया होता कि हर एक्शन….. ”

कई सवालों के जवाब?
वीडियो को इंस्टाग्राम पर paavtyabois अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 55 लाख व्यूज मिल चुके हैं.  यह ग्रुप मोटरसाइकल पर स्टंट कर वीडियो शेयर करता है. लोग भी खुद इस वीडियो को देख कर कन्फ्यूज दिख. कुछ यूजर ने भी स्वीकारा कि उन्हें भी समझ में नहीं आया कि पीछे आ रही बाइक कैसे गिर गई? वीडियो बनाने वाली की गाड़ी तुरंत धीमी नहीं हुई, जबकि  स्टंट वाला शख्स, पीछे बाइक के गिरते ही तुरंत ही बाइक को किनारे लगा देता है.

यह भी पढ़ें: पास में तोड़ फोड़ करती रही कार, घोड़े बेच कर सोता रहा शख्स, फिर ऐसे खुली नींद, लोगों की छूटी हंसी!

बहरहाल, कमेंट सेक्शन के कुछ रिएक्शन बहुत ही मजेदार हैं. एक शख्स ने लिखा, अजय देवगन के चक्कर में दीपक तिजोरी गिर गया. दूसरे यूजर ने लिखा,”खुद तो डूबे नहीं, दूसरे दो डुबो दीन”  तीसरे ने लिखा, “जिसे सोचा वो बच गया दूसरा गिर गया” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कैसा लगा मेरा मजाक?” एक और ने लिखा, “पीछे वाला डर गया, तभी गिर गया.”

homeajab-gajab

अपनी बाइक पर स्टंट कर रहा था लड़का, पीछे वाले गिर गए, क्या आप समझे कारण?

और पढ़ें

Source – News18