आंख तरेर-तरेर कर ट्रेन में लड़ीं औरतें, WWE के रेस्लर भी फेल!
Last Updated:January 19, 2025, 19:06 IST
इंस्टाग्राम यूजर हरिओम धीमान एक पुलिसकर्मी हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ट्रेन का जनरल डिब्बा नजर आ रहा है. उसमें कई औरतें बैठी हैं. तभी दो औरतों के बीच आपस में लड़ाई होने लगती है.

महिलाएं आपस में लड़ाई करती नजर आ रही हैं. (फोटो: Instagram/@cop_hariom)
ट्रेनों में जब भीड़ बढ़ती है तो लोगों के गुस्से का पारा भी बढ़ जाता है. अक्सर सीट की वजह से या फिर किसी छोटी-मोटी बात से लोग आपस में ही झगड़ने लगते हैं. कई बार ये झगड़े इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि हाथापाई की नौबत आ जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक नजारा ट्रेन में देखने को मिला जिसमें दो औरतें आपस में लड़ाई (Women fighting in train viral video) करती नजर आ रही हैं. उनकी लड़ाई इतनी गंभीर लग रही है कि दोनों के आगे WWE के रेस्लर भी फेल हो जाते हैं. इसे देखकर लोग मजे लेने लगे और लड़ाई भड़काने की बात करते हुए ‘हेरा-फेरी’ वाले ‘बाबू भइया’ के अंदाज में कहने लगे- ‘खोपड़ी तोड़, खोपड़ी तोड़ उसका!’
इंस्टाग्राम यूजर हरिओम धीमान (@cop_hariom) एक पुलिसकर्मी हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ट्रेन का जनरल डिब्बा नजर आ रहा है. उसमें कई औरतें बैठी हैं. तभी दो औरतों के बीच आपस में लड़ाई होने लगती है. दोनों मिडिल क्लास महिलाएं ही लग रही हैं, जो भीड़ में फंसी हुई हैं. लड़ाई की वजह तो नहीं पता चल रही है, पर ऐसा लग रहा है कि वो लोग जगह के लिए झगड़ रही हैं. दोनों अचानक एक दूसरे को देखती हैं और लड़ने लगती हैं.
औरतों में हुई लड़ाई
दोनों औरतें एक दूसरे को आंख तरेर-तरेर कर देख रही हैं और फिर एक दूसरे के कपड़े पकड़कर थप्पड़ बरसाने लगती हैं. दूसरी औरतें उन्हें लड़ने से रोकने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. साड़ी वाली औरत ज्यादा ही गुस्से में लग रही है, पर सूट वाली औरत लड़ाई भी कम नहीं है, वो भी जबरदस्त तरीके से लड़ाई करती नजर आ रही है. ऊपर से कुछ पुरुषों के हाथ भी नीचे लटकते दिख रहे हैं जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, कोई रोकने की भरपूर कोशिश करता नहीं दिख रहा है. सबसे मजेदार बात ये है कि इस लड़ाई के गंभीर वीडियो के पीछे आहिस्ता-आहिस्ता, गजल का गीत बज रही है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- ब्लू वाली आंटी में दम है! एक ने कहा- मोटी आंटी सब पर भारी हो गई. एक ने कहा- ये देखकर समझ आ रहा है कि मम्मी क्यों कहती रहती थी कि खा-पीकर शरीर बनाओ!
Other
January 19, 2025, 19:06 IST
और पढ़ें
Source – News18