‘इनके आगे गोविंदा भी फेल है’, शख्स ने किया ऐसा डांस, हंसकर लोटपोट हुए लोग!

Written by:

Last Updated:April 19, 2025, 16:34 IST

वायरल वीडियो ने एक शक्स ने खोबे का अनूठा डांस किया है. वायरहल वीडियो में उसने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर शानदार और फनी डांस किया है. किसी ने उसके आगे गोविंदा को फेल बताया तो किसी ने उसे मा…और पढ़ें

‘इनके आगे गोविंदा भी फेल है’, शख्स ने किया ऐसा डांस, हंसकर लोटपोट हुए लोग!

वीडियो को कुछ स्टेप बहुत मजेदार तो कुछ बहुत कठिन से थे. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • राहुल खोबे का अनूठा डांस वीडियो वायरल हुआ
  • राहुल ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर फनी डांस किया
  • लोगों ने राहुल को गोविंदा और माइकल जैक्सन से तुलना की

सोशल मीडिया पर फनी डांस आपने बहुत देखे होंगे. कुछ डांस केवल हंसाते हैं. तो कुछ के इतने शानदार स्टेप होते हैं कि हैरान हुए बना हम नहीं रहते. एक वायरल वीडियो में हमें ऐसा डांस देखने को मिला है जिसमें दोनों का कॉम्बिनेशन है. इसमें एक शख्स ने फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी पर बहुत ही अनूठा डांस किया है. जहां कुछ स्टेप्स उसकी बच्चों की तरह फनी हैं तो कुछ  स्टेप्स देख कर लगता है कि यह तो कोई प्रो ही कर सकता है.

खिलाड़ी अंदाज का डांस
राहुल खोबे नाम के इस शख्स के अनूठे डांस के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. लेकिन अक्षय कुमार और सैफ अली खान स्टारर मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म केटाइटल सांग पर राहुल ने अलग ही अंदाज में डांस किया है. उनका ना केवल थिरकने का अंदाज ही अनूठा है, बल्कि उन्होंने गानों से बोलों से भी तालमेल कर अपना प्रेजेंटेशन एक बच्चे के बेहतरीन कॉमिक डांस जैसा प्रदर्शन कर डाला है.

निगाहें जमी रही लोगों की
टोपी और मरून कलर की टी शर्ट ब्लैक जींस और काले चश्मे के साथ  राहुल डांस कर रहे हैं और साथ ही एक बूढ़ा शख्स भी उनके साथ डांस कर रहा है. लेकिन पास में जमा भीड़ की निगाहें केवल राहुल जी पर जमी हैं. पर साथ के अंकल ने भी कमतर डांस नहीं किया है, बल्कि लोगों का बीच बीच में उन पर भी ध्यान गया है क्योंकि उनकी कुछ स्टेप्स भी ध्यान खींचती हैं.

खिलाड़ी डांस का
उन्होंने अपना वीडियो अपने अकाउंट  rahul_khobe_uk07 से शेयर किया है जिसे  22 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. कमेंट सेक्शन में कैप्शन में भी राहुल ने ‘खिलाड़ी डांस का’ लिखा है. कई लोगों ने उनके के डांस की जम कर तारीफ की है. किसी ने उनके डांस के फनी होने की तारीफ की है तो किसी ने डांस के शानदार एक्जीक्यूशन की तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: ‘इतना तो अंग्रेजों ने भी नहीं लूटा था…’शादी पर दहेज की रील देख बोले लोग, दिए कई तरह के अजीब रिएक्शन!

कमेंट में सुमित ने कहा है, “मूवी में भेजो इन्हें इनके आगे गोविंदा भी फेल हैं.” कई लोगों ने लिखा है कि भाई तुमने तो हंसा हंसा कर मार डाला. एक यूजर royal_art_121 ने राहुल को माइकल जैक्सन का पड़ोसी बता दिया है. याकूब मोहम्मद ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, “लगता है कि माइकल जैकसन ने इसे डांस सिखाया होगा, फिर इसका डांस देखकर मर गया होगा.” अधिकांश लोगों ने हंसते हुए इमोजी के साथ वीडियो को लाइक किया.

homeajab-gajab

‘इनके आगे गोविंदा भी फेल है’, शख्स ने किया ऐसा डांस, हंसकर लोटपोट हुए लोग!

और पढ़ें

Source – News18