कंपनी लॉन्च कर रही है ऐसा फ्लेवर, सुनकर चौंक जाएंगे आइसक्रीम के शौकीन!
Last Updated:April 08, 2025, 15:30 IST
आइसक्रीम किसे पसंद नहीं होती? इसके अलग-अलग फ्लेवर हर कोई खाना चाहता है लेकिन अमेरिका की एक कंपनी जो फ्लेवर लॉन्च कर रही है, उसके बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा.

कंंपनी लॉन्च कर रही है अजीब आइसक्रीम.
गर्मियों का मौसम है, ऐसे में हर किसी के फ्रीज़र में और कुछ हो न हो, आइसक्रीम तो ज़रूर रखी होती है. किसी को सॉफ्ट आइसक्रीम पसंद होती है तो कोई बार और कैंडी भी खाना चाहता है. हर किसी की पसंद आइसक्रीम को लेकर अलग होती है और वो उससे नीचे कहीं समझौता भी नहीं करना चाहते. लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक अमेरिकन आइसक्रीम ब्रांड ने अलग ही फ्लेवर अनाउंस किया है.
आइसक्रीम किसे पसंद नहीं होती? इसके अलग-अलग फ्लेवर हर कोई खाना चाहता है लेकिन अमेरिका की एक कंपनी जो फ्लेवर लॉन्च कर रही है, उसके बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा. ये किसी फल या सब्ज़ी या स्वीड डिज़र्ट का फ्लेवर नहीं है, बल्कि ये मां के दूध के फ्लेवर में होगी, जिसे बड़े होने पर कोई चखता भी नहीं है.
9 महीने बाद लॉन्च होगी आइसक्रीम
अमेरिका की कंपनी Frida ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये आइसक्रीम के शौकीनों को बताया है कि वो जल्द ही एक नया फ्लेवर लॉन्च करने वाले हैं. ये फ्लेवर कुछ अलग ही है, जिसमें कुदरत की दी हुई ऐसी चीज़ का टेस्ट है, जो बच्चों के लिए बहुत ज़रुरी है. कंपनी दरअसल ब्रेस्ट मिल्क फ्लेवर की आइसक्रीम लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसका प्रचार ज़ोर-शोर से कर रही है.
कैसे मिलेगा फ्लेवर?
अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें मां के दूध का इस्तेमाल किया जाएगा, तो ऐसा नहीं है. दरअसल मां के दूध का मीठा, नटी और थोड़ा नमकीन फ्लेवर इसमें वैसे ही पोषक फॉर्मूला मिल्क और ओमेगा 3 के ज़रिये दिया जाएगा, जो दिमाग के लिए बेहतरीन होता है. इस आइसक्रीम फ्लेवर के बारे में बताने के बाद लोगों के दिलचस्प कमेंट सामने आने लगे. कुछ लोगों ने कंपनी को ट्रोल करते हुए वीडियो को एप्रिल फूल जोक कहा तो कुछ लोगों ने कहा कि वे इसका इंतज़ार करेंगे.
और पढ़ें
Source – News18