किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश

Written by:

Last Updated:June 18, 2025, 18:29 IST

Husband affair with another women: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूल बाग कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी औरत के साथ कुछ ऐसा करते देखा, जिसे देख वह बेह…और पढ़ें

किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश

पत्नी ने पति को परड़ा रंगे हांथ (प्रतिकात्मक तस्वीर- canva, ai)

हाइलाइट्स

  • पति का चल रहा था दूसरी औरत से चक्कर
  • पत्नी ने पकड़ा सौतन के साथ
  • 2016 में हुई थी लव मैरिज, दो बेटियां भी थीं

मेरठ: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूल बाग कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा शख्स किराए के कमरे में रहता था. एक दिन वह जब अपने उसी किराए के कमरे में जा रहा था, तो पत्नी ने उसका पीछा किया. जब पत्नी पति के कमरे में गई तो वहां का नजारा देख बेहोश हो गई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, सायमा और नासिर की लव मैरिज 2016 में हुई थी. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ निकाह किया था और दोनों की दो मासूम बेटियां थीं. सायमा को लगता था कि उनकी जिंदगी खुशहाल है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से नासिर का व्यवहार बदलने लगा. नासिर देर रात घर लौटता, फोन पर घंटों व्यस्त रहता, और सायमा के सवालों का जवाब टाल देता. सायमा को शक होने लगा कि नासिर का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है.

दोस्त ने फोड़ा भांडा
एक दिन सायमा को एक दोस्त के जरिए पता चला कि नासिर फूल बाग कॉलोनी में एक किराए के मकान में किसी युवती के साथ समय बिता रहा है. यह सुनकर सायमा ने नासिर का पीछा किया. एक दोपहर, जब नासिर घर से निकला, सायमा चुपके से उसके पीछे चल पड़ी. गलियों और सड़कों से होते हुए वह उस किराए के मकान तक पहुंची, जहां नासिर रह रहा था. सायमा ने दरवाजा खटखटाया, जैसे ही दरवाजा खुला, उसने नासिर को एक युवती, रुखसाना, के साथ देखा.

सौतन को लगाया थप्पड़
दोनों को देख सायमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने चीखते हुए नासिर से सवाल किया, ‘यह क्या चल रहा है?’ नासिर हक्का-बक्का रह गया, और रुखसाना ने भी कुछ बोलने की कोशिश की, लेकिन सायमा ने उसे चुप करा दिया. गुस्से में सायमा ने रुखसाना पर हाथ उठा दिया, और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. पड़ोसियों ने शोर सुनकर बाहर आना शुरू किया. कुछ लोग हंगामे को देखने रुक गए, तो कुछ ने बीच-बचाव की कोशिश की. सायमा ने सबके सामने नासिर का सच बताया.

पुलिस के पास पहुंची सायमा
इसके बाद सायमा ने नौचंदी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में सायमा ने नासिर और रुखसाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. नासिर ने सफाई देते हुए कहा कि वह अब न तो सायमा के साथ रहना चाहता है और न ही रुखसाना के साथ. उसका कहना था कि वह अकेला रहना चाहता है.

homecrime

किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश

और पढ़ें

Source – News18