घर का सामान अचानक होने लगा हरा, इंटरनेट पर महिला खोजने लगी समाधान!
Last Updated:February 26, 2025, 11:56 IST
रेडिट ग्रुप r/CleaningTips पर अक्सर लोग घर की साफ-सफाई के तरीकों को जानने के लिए पोस्ट लिखते हैं और ग्रुप के अन्य यूजर्स कमेंट कर उन्हें साफ-सफाई से जुड़ी सलाह देते हैं. दिसंबर में एक महिला (mioraa) ने भी पोस्ट…और पढ़ें
महिला को इंटरनेट से पति के बारे में चौंकाने वाली बात पता चली. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
आप ये तो जानते ही होंगे कि इंटरनेट पर हर चीज का समाधान मिल जाता है. छोटी से छोटी चीज के बारे में अगर आपको जानना हो तो आप वहां पर खोज सकते हैं. एक महिला ने भी ऐसा ही किया, जब उसके घर का सारा सामान हरा होने लगा. पर इंटरनेट पर खोजते-खोजते उसे एक ऐसी बात पता चली, जिसकी वजह से उसके पति का एक बड़ा राज खुल गया और उसकी जिंदगी उलट-पुलट हो गई! चलिए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.
everything in my house is turning green
byu/mioraa inCleaningTips
रेडिट ग्रुप r/CleaningTips पर अक्सर लोग घर की साफ-सफाई के तरीकों को जानने के लिए पोस्ट लिखते हैं और ग्रुप के अन्य यूजर्स कमेंट कर उन्हें साफ-सफाई से जुड़ी सलाह देते हैं. दिसंबर में एक महिला (mioraa) ने भी पोस्ट लिखकर लोगों से सलाह मांगी. महिला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसके घर का हर सामान हरा होने लगा है. अचानक चीजों का रंग बदलने लगा है. तकीया, चादर, दीवारों का रंग, उसके कपड़े, यहां तक कि उसकी पालतू बिल्लियों का सफेद रंग भी हरा होने लगा है. उसके पैर, हाथ, कपड़ों, जूतों में भी वो हरा रंग लग गया है.
[update] everything in my house is turning green
byu/mioraa inCleaningTips
घर का सामान होने लगा हरा
ये देखकर उसे काफी अचरज हुआ, उसे समझ नहीं आया कि इसके लिए वो क्या करे तो उसने रेडिट पर लिखा. लोगों ने उसे अलग-अलग प्रकार की सलाह दी. उनकी सलाह को मानते हुए महिला सबसे पहले अपनी बिल्लियों को जानवरों के डॉक्टर के पास ले गई, पर उनमें कोई कमी नहीं निकली. उसके बाद उसने खुद का चेकअप करवाया, घर में पेस्ट कंट्रोल वालों को बुलाया, काई लगने का पता लगाया. अपने कपड़े धोने के पाउडर को बदला. पर स्थिति नहीं सुधरी. एक शख्स ने सलाह में लिखा कि मुमकिन है उसके पति का किसी ऐसी महिला से चक्कर चल रहा हो, जो पुराने नेवी जीन्स पहनती है, जिसका रंग छूटता है.
महिला को इंटरनेट से पता चली चौंकाने वाली बात
महिला ने लगभग 1 महीने बाद इस पोस्ट का अपडेटेड पोस्ट लिखकर आगे की कहानी सुनाई. उसने अगले पोस्ट में बताया कि उसने रंग छुड़ाने के लिए कई तरीकों को अपनाया पर जब वो नहीं ठीक हुआ तो उसने उस यूजर के कमेंट को याद किया, जो पति के चक्कर चलने की बात कर रहा था. महिला को पहले लगा कि वो फालतू की बात है, पर उसका पति पहले भी उसे एक बार धोखा दे चुका है, इस वजह से वो चिंतित थी. तो उसने चुपके से पति का फोन चेक किया. इंस्टाग्राम पर उसे एक महिला के आपत्तिजनक मैसेज मिले, जिसके बाद उसे समझ आ गया कि उसके पति का चक्कर चल रहा है. हालांकि, ये नहीं साफ पता लग पाया कि हरा रंग उस महिला की जीन्स से लगा या नहीं, पर फोटोज में वो महिला जीन्स पहनी नजर आ रही है. बीवी ने बताया कि न वो और न उसका पति जीन्स पहनते हैं, इस वजह से वो अंदाजा लगा रही है कि रंग उस महिला की वजह से ही लग रहा होगा. उसने आगे क्या किया, इसके बारे में महिला ने कोई जानकारी नहीं दी.
Other
February 26, 2025, 11:56 IST
और पढ़ें
Source – News18

