घर के आगे था हरा-भरा मैदान, बस एक जगह नहीं उगती थी घास, खुदाई करते ही उड़े होश!

Written by:

Last Updated:October 06, 2025, 10:24 IST

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने घर के आगे मैदान का वीडियो शेयर किया. लाख कोशिशों के बाद भी इस मैदान के एक हिस्से में घास नहीं उगती थी. जब इसकी सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए.

घर के आगे था हरा-भरा मैदान, बस एक जगह नहीं उगती थी घास, खुदाई करते ही उड़े होश!मैदान में घास ना उगने का कारण कर गया सबको हैरान (इमेज- सोशल मीडिया)

अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक साधारण टीचर की लॉन की छोटी-सी समस्या ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. ब्रेंडन डुडास ने अपने घर के सामने हरे-भरे मैदान में एक जगह घास ना उगने की जिद को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन खुदाई करते ही उनके होश उड़ गए. मैदान के उस एक हिस्से में कुछ ऐसा छिपा था, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.

शख्स ने कई बार मैदान के एक ख़ास हिस्से में घास उगाने की कोशिश की थी. उसने कई बार वहां अलग से दवा का छिड़काव किया था. लेकिन हर उपाय बेकार हो जाता था. आखिर में उसने वहां के हिस्से की खुदाई कर पता लगाने की कोशिश की. जब उसने मेहनत कर वहां गड्ढा किया, तब जाकर सामने आया कि आखिर क्यों उस हिस्से में घास नहीं उग पा रही थी? शख्स ने ना सिर्फ खुद इसका पता लगाया बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी लोगों को इस राज के बारे में बताया.

सदियों से दफन था राज
दरअसल, शख्स के घर के आगे मैदान में, जहां घास नहीं उग रही थी वहां छिपा था एक विशालकाय बोल्डर, जिसका वजन 10,300 पाउंड (करीब 4,670 किलो) था! ये घटना मई 2025 की है. इसे सोशल मीडिया पर ‘बोल्डर सागा’ के तौर पर शेयर किया गया. जहां ब्रेंडन ने स्टेप-बाय-स्टेप वीडियो शेयर किए. लाखों व्यूज और हंसाने वाले कमेंट्स के बीच यह स्टोरी सबअर्बन लाइफ की छोटी-छोटी परेशानियों को मजेदार तरीके से दिखाती है. ब्रेंडन, जो लोकल स्कूल में टीचर हैं, ने बताया कि समस्या तब शुरू हुई जब लॉन मॉवर चलाते वक्त एक जगह पर रॉक जटिंग आउट हो रही थी. “मुझे लगा छोटा-सा पत्थर होगा, जो मॉवर को खराब कर सकता है. गर्मियों की छुट्टियों में टिकटॉक पर एक वीडियो देखा, जहां किसी ने ट्रैक्टर से आसानी से निकाला था. सोचा, मैं भी ट्राई कर लूं,” उन्होंने पीपल मैगजीन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा था. लेकिन जैसे-जैसे खुदाई बढ़ी, पत्थर का साइज बढ़ता गया.

View this post on Instagram

हैरान रह गए लोग
मैनुअल डिगिंग से मिट्टी और सोड को बाल्टियों में निकाला गया लेकिन किनारों का पता लगाने में हफ्तों लग गए. आखिरकार, क्रेन कंपनी बुलाई गई, जिसने इस ‘मॉन्स्टर’ को बाहर खींचा. ब्रेंडन ने अनुमान लगाया कि यह बोल्डर आखिरी आइस एज का हो सकता है, जो ग्लेशियर डिपॉजिट या कंस्ट्रक्शन फिल से आया होगा. यह बोल्डर इतना बड़ा था कि घर या पड़ोसी की फाउंडेशन को नुकसान पहुंचा सकता था. इसलिए ब्रेंडन ने ट्रायल-एंड-एरर अप्रोच अपनाई – पहले मैनुअल, फिर कम्युनिटी सजेशन्स फॉलो किए. लोग इस खोज को देख हैरान रह गए. किसी ने उम्मीद नहीं जताई थी कि मैदान में घास ना उगने के पीछे इतनी बड़ी वजह होगी.

About the Author

authorimg

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

घर के आगे था हरा-भरा मैदान, बस एक जगह नहीं उगती थी घास, खुदाई करते ही उड़े होश!

और पढ़ें

Source – News18