घर के नीचे दफन था सीक्रेट, सड़ी लकड़ी ने दिखाया ‘दूसरी दुनिया’ का रास्ता!

Last Updated:February 13, 2025, 10:49 IST
एक शख्स ने रहने के लिए सौ साल से भी ज्यादा पुराना घर खरीदा, लेकिन उसे क्या पता था कि उसमें एक राज दफन था. उस शख्स ने सड़ी लकड़ी को मरम्मत के लिए जैसे ही हटाया, उसके होश उड़ गए. ऐसा लगा मानो उसे ‘दूसरी दुनिया’ क…और पढ़ें
बेडरूम में सड़ी लकड़ी के नीचे बनी थी सीढ़ी, जिसमें छुपा था ये राज (Photo- Social Media)
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें पुरानी चीजों से बेहद लगाव होता है. उनके मन में उन चीजों को अपना बना लेने का ख्वाब होता है. हालांकि, हर किसी का ख्वाब पूरा नहीं होता, लेकिन कुछ लोगों को ऐसी चीजें आसानी से मिल जाती हैं. लेकिन उन चीजों से जुड़े सीक्रेट कई बार हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही घटना वायरल हो रही है. दरअसल, यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले एक शख्स को किसी ने अपनी विरासत में मिले पुस्तैनी घर को बेच दिया. लेकिन बाद में नए खरीददार को घर के नीचे छिपी दूसरी दुनिया नजर आई. ये घर करीब 1900 में बनाया गया था. इतने सालों बाद घर की लकड़ियों में दीमक लग गया था और घर भी टूटने की कगार पर आ गया था. रिनोवेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शख्स के होश उड़ गए.
सैकड़ों साल पुराने इस घर को खरीदने वाले शख्स का नाम बेन मन (Ben Mann) है. बताया जाता है कि साल 2015 में इस घर को देखने के बाद बेन मन और उसकी पत्नी किम्बर्ले ने इसे खरीदने का फैसला किया. चूकि घर काफी पुराना था. ऐसे में साल 2021 में इन लोगों ने घर की मरम्मत का काम शुरू किया. फ्लोर की लकड़ियां भी सड़ी हुई थीं. उसे भी बदलने का फैसला किया. लेकिन एक दिन उन लोगों ने बेडरूम में बीछे कालीन को उठाया तो देखा कि फ्लोर की लकड़ी भी सड़ गई है. ऐसे में उन्होंने जैसे ही उस लकड़ी को मरम्मत के लिए उठाया, उनके होश उड़ गए. सड़ी हुई लकड़ी के नीचे उन्हें सीढ़ी दिखाई दी. ये सीढ़ी कहां जाती थी, इसका दोनों को कोई अंदाजा नहीं था. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये सीढ़ी कहां जा रही है?
हिम्मत जुटाकर तब 39 साल के बेन ने सीढ़ियों से नीचे उतरने का फैसला किया. वहां जाकर वो हैरान हो गए. घर के नीचे उन्हें एक अलग दुनिया नजर आई. नीचे ईंटों से बना एक कमरा था, जिसमें पहले वाइन इकट्ठा की जाती थी. बेन ने उस दौरान अंग्रेजी वेबसाइट द मिरर को बताया कि अगर उसकी नजर सड़े फ्लोर पर नहीं पड़ती तो शायद इस कमरे के बारे में वो कभी जान नहीं पाता. बेन ने जिससे घर खरीदा था, उसने भी उस सीक्रेट कमरे के बारे में कुछ भी नहीं बताया था. बेन के मुताबिक, ये हिस्सा ज्यादातर सड़ा हुआ था. पानी और नमी के कारण यहां दुर्गन्ध थी. लेकिन कपल ने इस हिस्से को अब पूरी तरह रिनोवेट कर डाला है.
सीक्रेट कमरे को देखकर बेन और उनकी पत्नी काफी खुश थे. उन दोनों ने अब घर के इस सीक्रेट हिस्से में एक सोफा लगा दिया है. साथ ही प्रोजेक्टर लगाकर सीनेमा हॉल का रुप दे दिया है. इसके अलावा वहां एक बार भी बना दिया. बेन और उनकी बीवी ने इसका नाम मन गुफा रखा है. बेन ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी ने मिलकर खुद ही इस कमरे को कई पुरानी चीजों से रिनोवेट किया है, जिससे काफी पैसे बच गए. रिनोवेशन के बाद ये कमरा पूरी तरह से बदल चुका है. लोग इस सीक्रेट कमरे के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि बेन इस घर में साल 2015 में शिफ्ट हुए थे. तब उन्होंने जिस व्यक्ति से घर खरीदा था, उसने बेन को पूरी तरह घर को एक्सप्लोर करने नहीं दिया था. उसकी शर्त ये थी कि जब वो घर खरीद लेगा, तब वो इसे देख पाएगा.
Other
February 13, 2025, 10:49 IST
और पढ़ें
Source – News18

