चलती ट्रेन की छत पर भाग रहा था युवक, तार से छू गया हाथ..हादसा देखकर चीखे लोग

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक चलती ट्रेन पर भागते हुए नजर आया. यह देख हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री हैरत में पड़ गए और शोर मचाकर उसे नीचे उतरने को बोलने लगे. जैसे ही ट्रेन रुकी तो युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. इस पूरे हादसे का वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वहीं मौके पर भारी भीड़ जमा रही.
बुरहानपुर जीआरपी ने लोकल 18 को बताया कि एक युवक ट्रेन पर भागते हुए दिख रहा था. यह ट्रेन भुसावल की ओर जा रही थी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी तो युवक तार की चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौजूद जीआरपी कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
लोग बुलाते रहे, उसने नहीं सुना
जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11062 पवन एक्सप्रेस का खंडवा से बुरहानपुर पहुंचने का समय शाम 4:03 मिनट पर है. यह ट्रेन बुरहानपुर से शाम 4:05 पर रवाना होती है. लेकिन, गुरुवार को यह ट्रेन देरी से चलकर शाम 7:12 मिनट पर बुरहानपुर पहुंची. इस दौरान एक युवक ट्रेन के कोच के ऊपर चढ़ गया. मौजूद यात्री और जीआरपी उसे नीचे उतरने के लिए आवाज देते रहे, लेकिन वह नहीं उतरा.
तार से छूते ही जले कपड़े…
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ट्रेन के कोच के पर टहल रहा है. लोग उसे उतारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रहा है. बार-बार हाथ तार की ओर उठा रहा है. इसी बीच युवक का हाथ अचानक हाई वोल्टेज लाइन में छू जाता है. करंट की चपेट में आते ही उसके कपड़ों में आग लग जाती है और वह बेसुध होकर गिर पड़ता है. यह नजारा देख वहां लोगों की चीखें निकल जाती हैं.
Tags: Indian Railways, Local18, Mp news, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 22:08 IST
Source – News18