चोरों की ये कौनसी चाल? गहने-नगदी नहीं, घर में घुसकर इस चीज पर कर रहे हाथ साफ!

Reported by:
Edited by:

Last Updated:April 03, 2025, 14:56 IST

Burhanpur Theft Cases: बुरहानपुर में चोरों ने नया तरीका अपनाया है. अब वे नगदी और कीमती सामान के साथ घरों से महंगे पानी के नल भी चुरा रहे हैं. शिकारपुरा थाना क्षेत्र में बीते तीन महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए…और पढ़ें

X

जानकारी

जानकारी देते मकान मालिक 

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर में चोर महंगे नल चुरा रहे हैं.
  • चोरी से घरों में पानी भरने की समस्या हो रही है.
  • तीन महीनों में नल चोरी की कई घटनाएं हुई हैं.

बुरहानपुर. अब तक आपने सोना-चांदी और नगदी की चोरी के बारे में सुना होगा, लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में चोरों ने नया तरीका अपना लिया है. यहां चोर घरों से नगद राशि और कीमती सामान तो चुरा ही रहे हैं, लेकिन साथ ही घर में लगे महंगे पानी के नल भी निशाना बना रहे हैं.

शिकारपुरा थाना क्षेत्र में लगातार घटनाएं
ताजा मामला शिकारपुरा थाना क्षेत्र के सर्वग्य नगर का है, जहां सचिन महाजन के घर में चोरों ने धावा बोला. चोरों ने नगद राशि और एलईडी टीवी के साथ-साथ घर में लगे सभी महंगे पानी के नल भी चुरा लिए. मकान मालिक का कहना है कि पहले भी उनके घर में चोरी हो चुकी है और तब भी चोर नल चुराकर ले गए थे. बीते तीन महीनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें चोरों ने महंगे नल चुराए हैं. इन चोरी की घटनाओं के कारण घर मालिक को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है. नल चोरी होने से उनकी पानी की टंकी खाली हो जाती है और पूरा घर पानी-पानी हो जाता है.

मकान मालिक ने बताया नुकसान
लोकल 18 की टीम ने जब मकान मालिक सचिन महाजन से बात की तो उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से नगद राशि, एलईडी टीवी और करीब 15 हजार रुपये के महंगे नल चुराकर ले गए. इसके चलते पानी की टंकी भी पूरी तरह खाली हो गई और घर में पानी भर गया. उन्होंने कहा कि अब चोर सिर्फ पैसे और गहनों तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि महंगे नलों को भी निशाना बना रहे हैं. बीते तीन महीनों में यह तीसरी घटना है, जहां चोरों ने घरों से नल चोरी किए हैं. बुधवार को भी दो मकानों से नल चोरी हुए.

महंगे होते हैं ब्रांडेड नल
जब कोई व्यक्ति नया घर बनाता है तो वह अच्छे ब्रांड के नल लगवाता है ताकि उनकी सर्विस अच्छी हो. एक ब्रांडेड नल की कीमत 3 से 4 हजार रुपये तक होती है. चोर अब इन महंगे नलों को भी निशाना बना रहे हैं क्योंकि ये बाजार में आसानी से कम कीमत में बिक जाते हैं.

homemadhya-pradesh

चोरों की ये कौनसी चाल? गहने-नगदी नहीं, घर में घुसकर इस चीज पर कर रहे हाथ साफ!

और पढ़ें

Source – News18