छुट्टियां मनाने विदेश गई महिला, अजनबी से हुआ प्यार, जब सामने आया सच तो…

Written by:

Last Updated:September 20, 2025, 08:31 IST

कनाडा की रहने वाली एक महिला की ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई जब उसका ड्रीम हॉलीडे रोमांस धोखे, ब्लैकमेल और धमकियों के अंधेरे जाल में फंस गया. अलाय (Aly), जो 40 साल की उम्र में हैं, जनवरी 2022 में अपने जन्मदिन पर अकेले मेक्सिको घूमने गई थीं. वहीं उनकी मुलाकात एक रिसॉर्ट के एंटरटेनमेंट मैनेजर से हुई. जिससे आगे चलकर उन्हें प्यार हो गया मगर ये प्यार उन्हें काफी महंगा पड़ा.

छुट्टियां मनाने विदेश गई महिला, अजनबी से हुआ प्यार, जब सामने आया सच तो...महिला को जब अपने प्रेमी की सच्चाई का पता चला तो वो हैरान रह गई. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
अक्सर हम प्यार में इतने अंधे हो जाते हैं कि सही-गलत, अच्छा-बुरा नहीं देखते. यूं तो प्यार में ये चीजें देखनी भी नहीं चाहिए, मगर जब बात किसी अजनबी से जुड़ी हो, तो सतर्क रहना पड़ता है. एक कनाडा की महिला छुट्टियां मनाने विदेश गई और वहां उसे एक अजनबी से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो महिला उसे लाखों के गिफ्ट्स देने लगी. पर जब उस शख्स का एक बड़ा राज खुला तो उस महिला की जिंदगी बदल गई.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की रहने वाली एक महिला की ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई जब उसका ड्रीम हॉलीडे रोमांस धोखे, ब्लैकमेल और धमकियों के अंधेरे जाल में फंस गया. अलाय (Aly), जो 40 साल की उम्र में हैं, जनवरी 2022 में अपने जन्मदिन पर अकेले मेक्सिको घूमने गई थीं. वहीं उनकी मुलाकात एक रिसॉर्ट के एंटरटेनमेंट मैनेजर से हुई. शुरुआत में उन्होंने उसके करीब आने से मना किया, लेकिन एक हफ्ते के फ्लिंग के बाद वह शख्स उन पर डोरे डालता रहा. अलाय जब कनाडा लौट आईं, तो भी उसने उनसे संपर्क बनाए रखा और कुछ ही हफ्तों में शादी और भविष्य के सपने दिखाने लगा. धीरे-धीरे उसने अलाय से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए. फ्लाइट्स, महंगे गिफ्ट्स और यहां तक कि एक MacBook Pro भी अलाय ने उसके लिए खरीदा. कुल मिलाकर उन्हें करीब 9,000 डॉलर (लगभग ₹7.5 लाख) का नुकसान हुआ. हर बार जब वह मेक्सिको जातीं, तो वह उन्हें रिसॉर्ट में ही रुकवाता और खुद दूरी बनाए रखता.

Canadian woman fell in love with stranger
अलाय ने अब दूसरों को ऐसे ट्रॉमा से बाहर आने का बीड़ा उठा लिया है. (फोटो: Social Media)
सालगिरह पर टूटा सपना
एक साल बाद अलाय अपने “एनिवर्सरी” के लिए दोबारा मेक्सिको गईं लेकिन जैसे ही होटल की शटल में बैठीं और फेसबुक चेक किया, उनकी दुनिया बिखर गई. वहां उन्हें पता चला कि उनका प्रेमी उसी वक्त महज़ 450 मीटर की दूरी पर दूसरी कनाडाई महिला से शादी कर रहा था. जब उन्होंने मैसेज कर पूछा, “Congrats, did you get married today?” तो अगली सुबह वह उनसे मिला और झूठ बोलता रहा कि उनका रिश्ता महीनों पहले खत्म हो चुका था और वह “बताना भूल गया”. बाद में अलाय को पता चला कि उसकी पत्नी भी उसी की शिकार थी. वह उससे तीन साल से रिलेशन में थी और उसी दिन सगाई हुई थी जिस दिन अलाय ने उसे लैपटॉप खरीदा था. जब सच्चाई सामने आई तो उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद उस शख्स ने दोनों महिलाओं पर ऑनलाइन उत्पीड़न शुरू कर दिया.

ब्लैकमेल और आपत्तिजनक वीडियो
उसने फेक अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल किया, मौत की धमकियां दीं और अलाय के इंटीमेट वीडियो-फोटो ऑनलाइन डाल दिए. इतना ही नहीं, उसने उनके ऑफिस को टैग कर उन्हें सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की. उस समय अलाय अपने पिता की मौत का ग़म मना रही थीं और इस झटके ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया. उन्होंने 20 साल का इंटीरियर डिजाइन का करियर छोड़ दिया और छह महीने तक काम से दूर रहीं. हालांकि, अलाय ने चुप रहने के बजाय आवाज़ उठाई. उन्होंने एक पॉडकास्ट शुरू किया और चेतावनी दी कि अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वह उसका नाम और सारे सबूत उजागर कर देंगी. यह धमकी काम कर गई और उसका आतंक खत्म हो गया. आज अलाय एक कोच के रूप में काम करती हैं और दूसरों को ट्रॉमा से बाहर आने में मदद करती हैं.

About the Author

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

छुट्टियां मनाने विदेश गई महिला, अजनबी से हुआ प्यार, जब सामने आया सच तो…

और पढ़ें

Source – News18