जहरीले ‘नागराज’ से ‘जंगली बिल्ली’ का सीधा मुकाबला, खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

[embedded content]

वायरल

एक जंगली बिल्ली (Serval Cat) और जहरीले नागराज पफ एडर (Puff Adder) का सीधा मुकाबला हो गया, जिसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ‘मासाई साइटिंग्स’ चैनल ने शेयर किया है. बता दें कि सर्वल बिल्ली अपनी तेज फुर्ती और शिकार करने की क्षमता के लिए जानी जाती है और पफ एडर (Puff Adder) को अफ्रीका के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. इस खौफनाक वीडियो में आपको इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. वीडियो में लाइफ और डेथ सीधा संघर्ष दिखाया गया है, जिसमें बिल्ली बार-बार सांप पर हमला करने की कोशिश करती है, लेकिन चालाक पफ एडर भी तुरंत पलटवार करता है, जिससे बिल्ली को लगातार पीछे हटना पड़ता है. दोनों के बीच लड़ाई का यह खूनी मंजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

जहरीले ‘नागराज’ से ‘जंगली बिल्ली’ का सीधा मुकाबला, खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

Source – News18