जिस रास्ते पर 2 लोगों का साथ चलना भी मुश्किल, वहां शख्स ने मोड़ ली कार!


आजकल आप मनाली की खबरें सुन ही रहे होंगे. जो लोग क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने मनाली जा रहे हैं, उन लोगों को भारी बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है. इतनी बर्फ में वो कार भी ठीक से नहीं चला पा रहे. गाड़ियां स्लिप हो जा रही हैं और लोगों का कहना है कि यहां पर तो बहुत एक्सपर्ट ड्राइवर ही सुरक्षित गाड़ी चला पाएंगे. जब बात एक्सपर्ट ड्राइवर की हो, तो आपको एक वायरल वीडियो (Man turn car in narrow lane) जरूर देख लेना चाहिए. इस वीडियो में ड्राइवर ऐसे रास्ते पर गाड़ी मोड़ रहा है, जहां पर 2 लोगों का साथ चलना भी मुश्किल है. इस खतरों के खिलाड़ी को देखकर आपको यही लगेगा कि आजकल जैसे मनाली के हालात हैं, काश यही आदमी आपका ड्राइवर होता!
ट्विटर अकाउंट @gunsnrosesgirl3 पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स बेहद मुश्किल रास्ते पर गाड़ी को मोड़ता नजर आ रहा है. रास्ता मुश्किल इस वजह से है क्योंकि ये पहाड़ी रास्ता है, वो भी इतना पतला, कि उसमें अगर दो लोग, अगल-बगल होकर भी चलें, तो उनका नीचे उतरना भी काफी मुश्किल होगा.
No way
pic.twitter.com/tsH9qBUplL— Science girl (@gunsnrosesgirl3) December 27, 2024
शख्स ने कार को मुश्किल रास्ते में मोड़ा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक गाड़ी को ढलान से मोड़ रहा है. नीचे उतारते-उतारते वो कार के पिछले टायर को ढलान से नीचे ले आता है. आपको एक पल के लिए लगेगा कि अब तो गाड़ी निश्चित तौर पर पीछे गिर जाएगी. पर फिर वो अगले टायर की मदद से गाड़ी को मोड़ना जारी रखता है. शख्स चाहता तो गाड़ी को बैक कर के पीछे ले जाता और आसानी से ढलान से उतार सकता था, पर वो वहीं पर मोड़ने लगा. जब वो आखिर में कार को मोड़ लेता है, तब आपके जान में जान आएगी.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने मजाक में पूछा कि क्या इस कार में रिवर्स गेयर नहीं था? एक ने कहा कि ड्राइवर के अंदर क्लास है, नहीं तो ये नामुमकिन था. एक ने कहा कि ये बेवकूफी है, कार को रिवर्स कर लेना चाहिए था.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 17:48 IST
Source – News18

