टीचर ने पूछा पप्पू से सवाल, छिपकली किसे कहते हैं, उसने दिया फनी जवाब!

Written by:

Last Updated:June 02, 2025, 20:52 IST

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें पप्पू ने छिपकली को “गरीब मगरमच्छ” बताया है जिसे बचपन में बोर्नवीटा नहीं मिला. इस मजेदार जवाब पर लोग भी उलझ गए और उन्होंने भी मज़ेदार रिएक्शन दिए.

टीचर ने पूछा पप्पू से सवाल, छिपकली किसे कहते हैं, उसने दिया फनी जवाब!

छिपकली किसे कहते हैं, इस सवाल का बहुत ही अलग तरह का जवाब देखने को मिला है. (तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • पप्पू ने छिपकली को “गरीब मगरमच्छ” बताया
  • उसने छिपकली के कमजोर होने के कारण भी बताया
  • लोगों ने फनी अंदाज में रिएक्शन दिए

सोशल मीडिया पर कई वीडियो बहुत ही मजेदार किस्म होते हैं. यहां कई बार ऐसी एसी बातचीत शेयर की जाती है जिन्हें जान कर हैरानी होती है कि आखिर लोग इतना दिमाग लाते कहां से. ऐसा लगता है कि कुछ लोगों का दिमाग तो दिन भर ऐसी ही फनी बातें खोजने में लगा रहा है. फिर भी हमें हैरानी होती है कि आखिर लोग ऐसी बांतें छांटते कहां हैं. एक पोस्ट में ऐसे ही जवाब को चुटकुले के तौर पर लिख कर शेयर किया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.  पोस्ट में एक बच्चे ने छिपकली क्या है सवाल का मजेदार जवाब दिया है.

एक फनी से पोस्ट में बच्चे का जवाब
आमतौर पर हम सोशल मीडिया को शक की निगाह से देखते हैं. हम कहते हैं कि लोग यहां कई तरह का जानकारी गलत तरीके से पेश कर देते हैं  इस पोस्ट के बारे में भी लोग ऐसा ही सोच सकते हैं. लेकिन लोगों ने इस पोस्ट को बहुत ही फनी अंदाज में देखा है और यह नहीं सोचा है कि यह पोस्ट वाकई किसी टीचर और बच्चे का जवाब है. या फिर किसी परीक्षा में  पूछे गए सवाल का जवाब लिखा है.

पप्पू का किरदार
साफ है कि पोस्ट में लिखाई तो किसी बच्चे की नहीं है. लिखने वाले इसी मकसद से लिखा है कि पढ़ने वाला बात को साफ साफ और आसानी से समझ जाए. इसमें एक टीचर ने सवाल पूछा है कि छिपकली किसे कहते हैं?  इसका जवाब पप्पू ने दिया. पप्पू चुटकुलों में मजेदार जवाब देने वाला बच्चे का एक किरदार है जिसका अक्सर इस्तेमाल किया है. पप्पू के जवाब अक्सर चौंकाने वाले ही हुआ करते हैं.

अलग है इस बार का जवाब
पप्पू ने इस सवाल के जवाब बहुत अलग ही दिया है. उसने छिपकली को पुराने चुटकुलों की तरह कभी ना खिलने वाले कली नहीं लिखा है.इस बार उसके जवाब में लिखा है, “छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे बचपन में बोर्नवीटा वाला दूध नहीं मिला… जिसकारण वह कुपोषण का शिकार हो गई.“  साफ लग रहा है कि यह किसी बच्चे का ही जवाब रहा होगा  जिसे इस पोस्ट की शक्ल दी गई है.

लोगों ने दिए अलग अलग तरह के जवाब
इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @khushburathaur12 यूज़र ने शेयर किया है. इसे अब तक 17 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो को लोगों ने फनी अंदाज में रिएक्ट करते हुए फनी जवाब लिखे हैं और कई लोगों ने तो कमेंट में पप्पू को ही जवाब देना का काम किया है.

यह भी पढ़ें: जयामाला डालना मुश्किल बना रहे थे दुल्हन के रिश्तेदार, दूल्हा भी निकला धुन का पक्का, जमीन पर ला दिया सबको!

एक यूज़र ने कमेंट में लिखा है, “ये बच्चा तो आईएस बनेगा!” दूसरे यूज़र ने पप्पू के जवाब को आगे बढ़ाते हुए लिखा, “…………और वह मगरमच्छ तालाब, नदी और समुद्र को छोड़ कर आपके घर में रहने लगा.” तीसरे यूज़र ने पूछा, “ इतना दिमाग कहां से लाते हो.”चौथे यूज़र ने पूछा, “आपने उसको बॉर्नविटा क्यों नहीं पिलाया जिससे उसे कुपोषण का शिकार होना पड़ा”

About the Author

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

टीचर ने पूछा पप्पू से सवाल, छिपकली किसे कहते हैं, उसने दिया फनी जवाब!

और पढ़ें

Source – News18