‘ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है?’ ऑटो रिक्शा के पीछे नजर आया गजब सवाल

Written by:

Last Updated:July 02, 2025, 19:05 IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/delhi जिसमें लोग दिल्ली से जुड़े मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं. कुछ दिनों पहले एक यूजर ने फोटो पोस्ट की जो एक ऑटो रिक्शा की है. रिक्शा के पीछे KBC स्टाइल में सवाल लिख…और पढ़ें

'ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है?' ऑटो रिक्शा के पीछे नजर आया गजब सवाल

ऑटो रिक्शा के पीछे लिखा दिखा सवाल. (फोटो: Reddit/r/delhi)

KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति जब भी टीवी पर आता है, तो उसको पसंद करने वाले टीवी स्क्रीन से चिपक जाते हैं. जब अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी से सवाल करते हैं और फिर उस सवाल के 4 ऑप्शन देते हैं तो दर्शक भी दिमाग के घोड़े दौड़ाकर सही जवाब खोजने लग जाते हैं. हाल ही में एक दिल्ली के ऑटो रिक्शा की फोटो वायरल हो रही है, जिसके पीछे KBC की ही तरह 4 ऑप्शन दिए हुए हैं. सवाल जितना रोचक है, उसके जवाब भी उतने ही रोचक हैं. उन्हें पढ़कर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/delhi जिसमें लोग दिल्ली से जुड़े मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं. कुछ दिनों पहले एक यूजर ने फोटो पोस्ट की जो एक ऑटो रिक्शा की है. यूं तो ऑटो रिक्शा का नंबर नहीं दिख रहा है, जिससे ये कंफर्म हो जाए कि ये दिल्ली का ही है, पर इस ग्रुप में शेयर किए जाने की वजह से हम यही समझ पा रहे हैं कि ये दिल्ली की ही फोटो है.

ऑटो रिक्शा के पीछे लिखा सवाल
वायरल फोटो में एक ऑटो रिक्शा के पीछे का हिस्सा नजर आ रहा है जिसमें एक सवाल पूछा गया है. सवाल है- ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है? इसके बाद 4 ऑप्शन भी दिए गए हैं-
A. लाइट जल्दी हरी हो जाती है
B. सड़क चौड़ी हो जाती है
C. गाड़ी उड़ने लगती है
D. कुछ भी नहीं

पोस्ट हो रहा है वायरल
वैसे देखा जाए तो शख्स ने अन्य लोगों पर तंज कसा है जो ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर या जाम लगे रहने पर भी हॉर्न बजाते हैं जिससे साउंड पॉल्यूशन बढ़ जाता है. ऐसे लोगों के लिए ये फोटो सबक है कि उन्हें ज्यादा हॉर्न नहीं बजाना चाहिए. ये फोटो वायरल हो रही है. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- 2 टायर के बीच में जगह देखकर घुसना जरूरी होता है क्या? एक ने कहा कि इसमें एक ऑप्शन ‘E’ भी होना चाहिए- ‘ऑल ऑफ द अबव!’

About the Author

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

homeajab-gajab

‘ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है?’ ऑटो रिक्शा के पीछे नजर आया गजब सवाल

और पढ़ें

Source – News18