ताला नहीं खोल पा रहा था शराबी, पड़ोसी बोला- मदद करूं क्या? जवाब ने उड़ाए होश!
जिंदगी में हंसना ऐसा काम है जिसे नजरअंदाज़ करना सेहत की गड़बड़ी को बुलावा दे सकता है. हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होने के साथ एक बड़ी जरूरत हो. लोग समय ना होने का हवाला देकर हंसी मजाक से बचने की कोशिश करते हैं. पर जीवन में सफल होने का मतलब तभी है जब आप समय निकाल करहंस सकें. हम आपके लिए आज शराबियों पर कुछ मजेदार चुटकुले लाए हैं. उनकी बातें, हाजिर जवाबी और अक्सर एक वाक्य भी हंसी की वजह बन जाता है.
बाहर क्यों घूम रहा है?
नशे में धुत घूमते हुए एक आदमी को पुलिस वाले ने रोककर पूछा, “इतनी रात को बाहर क्यों घूम रहा है. चल घर जा!” इस पर शराबी ने कहा, “हवलदार साहब अभी मेरी आंखों के आगे पूरा शहर घूम रहा है, जैसे ही मेरा घर आएगा, मैं चला जाउंगा.” जवाब सुन हवलदार का ही सिर घूमने लगा!
मस्जिद को हिला कर दिखा
दो शराबी मस्जिद के नीचे बैठे थे. एक ने मस्जिद के गुम्बद को देखकर कहा, “या खुदा, अगर तुझमें हिम्मत है तो इस मस्जिद को हिला कर बता!” तभी दूसरा बोला, “अगर नहीं, तो आ! हमारे पास बैठ, पी और इसे हिलता हुआ देख!”
दो शराबी मस्जिद के नीचे बैठे थे. एक ने मस्जिद के गुम्बद को देखकर कहा, “या खुदा, अगर तुझमें हिम्मत है तो इस मस्जिद को हिला कर बता!” तभी दूसरा बोला, “अगर नहीं, तो आ! हमारे पास बैठ, पी और इसे हिलता हुआ देख!”

शराबियों को अक्सर होश नहीं रहता है कि वे क्या कह रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
ताला नहीं खुल रहा है
एक शराबी बहुत देर से अपने घर का ताला खोलने की कोशिश कर रहा था. पास में खड़े एक शक्स ने मदद की पेशकश करते हुए पूछा, “मैं कुछ मदद करूं?” शराबी-“ताला तो मैं खोल लूंगा, आप बस ये घर पकड़ लीजिए, साला बहुत हिल रहा है.”
आप कौन सी शराब लेना पसंद करेंगे?
अमीरों की पार्टी में मेजबान सभी मेहमानों के पास जा जा कर पूछ रहा था कि वे कौन सी शराब लेंगे, विस्की, वाइन या कुछ और, जब ट्रे में बहुत से भरे ग्लास लिए वेटर के साथ एक शख्स के पास पहुंच कर मेजबान ने पूछा, आप क्या लेंगें?” इस पर शख्स ने बहुत ही मासूमियत से कहा, “आज मेरा उपवास है!” मेजबान को लगा शख्स आज कोई शराब नहीं पिएगा. वह इशारे से वेटर को पीछे करने लगा. तभी शख्स ने आगे कहा, “इसलिए आज में विस्की नहीं वाइन लूंगा.”
अमीरों की पार्टी में मेजबान सभी मेहमानों के पास जा जा कर पूछ रहा था कि वे कौन सी शराब लेंगे, विस्की, वाइन या कुछ और, जब ट्रे में बहुत से भरे ग्लास लिए वेटर के साथ एक शख्स के पास पहुंच कर मेजबान ने पूछा, आप क्या लेंगें?” इस पर शख्स ने बहुत ही मासूमियत से कहा, “आज मेरा उपवास है!” मेजबान को लगा शख्स आज कोई शराब नहीं पिएगा. वह इशारे से वेटर को पीछे करने लगा. तभी शख्स ने आगे कहा, “इसलिए आज में विस्की नहीं वाइन लूंगा.”
पानी ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है
शराबी – शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है.
पत्रकार – नहीं भाई, आप गलत कह रहे हैं.
शराबी क्यों भाई साहब, क्या पिछले साल बाढ़ से हजारो लोग मरे नहीं थे? जवाब सुन पत्रकार बेहोश हो गया. उसे अभी तक होश नहीं आया है.
शराबी – शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है.
पत्रकार – नहीं भाई, आप गलत कह रहे हैं.
शराबी क्यों भाई साहब, क्या पिछले साल बाढ़ से हजारो लोग मरे नहीं थे? जवाब सुन पत्रकार बेहोश हो गया. उसे अभी तक होश नहीं आया है.
घर का दरवाजा खटखटाने के बाद जैसे ही पत्नी ने दरवाजा खोला. शराबी ने पूछा, “कौन हैं आप?” पत्नी ने डांटते हुए पूछा, “अच्छा तो अपनी पत्नी को भी भूल गए. शराबी धीरे से दुखी होकर, “नशा हर गम भुला देता है बहन!”
Source – News18

