दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, जिसे खरीदने में बिक जाएंगे गांव के गांव!
Last Updated:March 04, 2025, 12:31 IST
Most expensive Rose in the world: गुलाब दुनिया के सबसे सुंदर फूलों में से एक माना जाता है. अक्सर कई गुलाब के फूल बहुत ही कीमती हो जाते हैं. इनकी बढ़ती कीमत की वजह इनकी सुंदरता के अलावा इनके उगाने की दुर्लभता और…और पढ़ें

इस गुलाब को तैयार करने में ही करोड़ों का खर्चा आया था. (तस्वीर: Instagram)
Most expensive Rose in the world: गुलाब दुनिया के सबसे सुंदर फूलों में से एक माना जाता है. इससे सुंदरता और प्रेम का प्रतीक यूं हीं नहीं माना जाता है. लेकिन सुंदरता के अलावा इसकी खुशबू भी इसे खास बनाती है. अक्सर कई गुलाब के फूल बहुत ही कीमती हो जाते हैं. इनकी बढ़ती कीमत की वजह इनकी सुंदरता के अलावा इनके उगाने की दुर्लभता और खुशबू भी मानी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा फूल गुलाब का ही एक फूल माना जाता है. उसका नाम भी कुछ रोमांटिक ही है. जूलियट रोज. उस एक फूल की कीमत करोड़ों तक पहुंच गई थी.
इतना महंगा क्यों?
इंटरनेट पर सबसे मंहगे फूलों और सबसे महंगे गुलाबों की सूची में यह नाम जरूर मिल जाएगा. जूलियट रोज नाम का यह गुलाब बहुत ही मुश्किल से उगा था. और सुंदर और खुशबूदार होने के अलावा इसकी दुर्लभता ने ही इसे कीमती बना दिया था. इसे गुलाब को तैयार करने में करीब 30 लाख डॉलर खर्च हुए थे.
15 साल लगे थे उगाने में
इस गुलाब को डेविड ऑस्टिन नाम के शख्स ने कई गुलाबों से मिला कर बनाया था. इसे उगने में करीब 15 साल का समय लगा था. आज भले ही 4-6 हफ्ते में उग जाता है. लेकिन अब भी यह खास तरह के हालात और खास देखभाल से ही पनप पाता है. यह देखने में तो बहुत ही सुंदर तो है ही. इसके मीठी, फलदार खुशबू इसे और भी खास बना देती है.
कम आकर्षक नहीं है इसका रंग
इस गुलाब को देख कर आपको भले ही इसकी बहुत ज्यादा कीमत पर यकीन ना हो, पर इसकी बेमिसाल खूबसूरती आपका मन मोहे बिना नहीं रहेगी. पीच कलर की इसकी पंखुड़ियां बहुत ही बेहतरीन किस्म का कॉम्बिनेशन बनाती दिखती हैं. जिसमें किनारे पर सफेद रंग और बीच में पीच कलर ज्यादा खिलता दिखता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: छोटे बंदर के पीछे पड़ गए थे अपने ही पाले हुए कुत्ते, मुश्किल से बचाई महिला ने उसकी जान
जूलियट रोज की कीमत के अलगअलग आंकलन हुए हैं. साल 2006 में एक प्रदर्शनी में बिका यह रोज दुनिया का सबसे महंगा रोज हो गया था, और यह रिकॉर्ड आज तक कायम है. बताया जाता है कि उस समय उसकी कीमत 15.8 मिलियन डॉलर थी. जो करीब आज की कीमतों में अरब 15 करोड़ 30 लाख रुपये थी. लेकिन यह फूल आज भी इतिहास मे सबसे महंगे फूल के रूप में दर्ज है.
Other
March 04, 2025, 12:30 IST
और पढ़ें
Source – News18