‘दोस्त समाज में खौफ फैला है’ केक में लड़कों की कारस्तानी पर मिले ऐसे रिएक्शन!
Last Updated:February 23, 2025, 11:48 IST
सोशल मीडिया पर एक मजेदार लेकिन कुछ डराने वाले प्रैंक का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दोस्तों ने एक बर्थडे केक के अंदर बड़ी होशियारी से सुतली बम छिपाया. बर्थडे बॉय को लगा कि केक से छोटा सा अनार ही जल रहा है. लेकि…और पढ़ें
केक के अंदर चीज़ को ऐसे रखा गया कि किसी को भी शक नहीं हुआ. (तस्वीर: Instagram Video grab)
हाइलाइट्स
- दोस्तों ने बर्थडे केक में सुतली बम छिपाया.
- वीडियो को 1.7 करोड़ व्यूज मिले हैं.
- प्रैंक ने सोशल मीडिया पर खौफ और हंसी फैलाई.
सोशल मीडिया पर लोग बहुत तरह के प्रैंक करते हैं. उनमें से कुछ तो हलके फुलके होते हैं. कुछ को करने का भी मन तो होता है. पर यह भी लगता है कि काश हमारे साथ कोई भी ऐसा ना करे. वहीं कुछ प्रैंक को देखकर बहुत ही खराब लगता है. ऐसा लगता है कि ऐसा प्रैंक किया ही क्यों गया है. लेकिन प्रैंक कितना खतरनाक है या बुरा है यह लोग अक्सर कमेंट सेक्शन में जाहिर कर देते हैं. वहीं कई लोगों को लिए यह तय करना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों ने पसंद तो किया है, पर लगता नहीं कि कोई खुद को साथ होने देना पसंद करेगा.
बाहुबली के गाने से शुरुआत
वीडियो में दो लड़के एक बर्थडे केक को तैयार कर रहे हैं वीडियो में शुरू से ही ऊपर लिखा है “इट्स जस्ट अ प्रैंक ब्रो” शायद इतना काफी नहीं था, तो उसी के नीचे बड़े अक्षरों में प्रैंक लिखा जिसके बाद एक खोपड़ी का निशान भी बना है. वहीं शुरुआत में ही, बैकग्राउंड में सिंगर कैलाश खेर की आवाज में बाहुबली फिल्म का गाना, “कौन है वो,कौन है वो कहां से है आया” बजने लगता है.
खास तरह की आतिशबाजी
और उसमें एक वह रस्सी बन लगा रहे हैं जिसे दीपावली के मौके पर अक्सर युवा फोड़ा करते हैं. इस पटाखे की आवाज से आसपास के लोग दहल जाते हैं, और कोई भी चौंके बिना नहीं रहता है. लेकिन लड़कों ने सीधे ही बम को केक में नहीं लगाया बल्कि केक में छोटी सी आतिशबाजी वाले अनार को लगाया जिसें आधे से एक फुट तक चिंगारियां फेंकने वाला पटाखा लगाया और सुतली बम की बत्ती को उसमें फिट किया.
फिर दिखा रिजल्ट
इसके बाद लड़कों ने केक पर आइसिंग से पूरा ढका जिससे किसी को भी अंदाज नहीं हो सके कि केक के अंदर सुतली बम है. इसके बाद रिजल्ट का कैप्शन दिखता है और सीधे बर्थडे सेलिब्रेशन की स्थिति में केक काटने की रस्म दिखाई जाती है.जिसमें पहले हलकी फुल्की चिंगारियों वाली लौ निकलती है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: दूल्हे को खिलाई जा रही थी मिठाई, शर्माते हुए उसने दिखाई हिम्मत, लोगों ने लिए खूब मजे!
लड़का हाथ से उसे बुझाने की कोशिश करता है कि अचानक ही बम फट जाता है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो sachin_sony_01 के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 1.7 करोड़ व्यूज मिले हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस प्रैंक को खूब पसंद किया है तो एक यूजर ने यह तक कहा दिया कि पूरे दोस्त समाज में खौफ फैला है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 23, 2025, 11:48 IST
और पढ़ें
Source – News18

