नहीं मिल रहा था बेटे का नया खिलौना, परेशान हुआ बाप, कुत्ते ने दिया सुराग!
Last Updated:April 29, 2025, 16:07 IST
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखकर जहां कुछ लोगों की हंसी नहीं रुक रही तो कई लोगों को इसे देखकर दुःख हो रहा है. एक कुत्ते के इस वीडियो ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है.
कुत्ते की बॉडी से निकलती लाइट्स ने खोल दिया राज (इमेज- फाइल फोटो)
डॉग्स बेहद क्यूट होते हैं. यही वजह है कि लोग अपने घरों में डॉग्स पालते हैं. उनके होने से घर में एक अलग ही पॉजिटिव माहौल बना रहता है. डॉग्स ओनर को कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता. उनका डॉग हमेशा उनका साथी बना रहता है. लेकिन कई बार ये डॉग्स ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि उनके मालिक को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. ऐसी ही परेशानी एक शख्स को करना पड़ा जब उसके पालतू डॉग ने गलती से उसके बेटे का एक खिलौना निगल लिया.
वायरल हो रहे एक वीडियो में पालतू डॉग को सड़क के किनारे बड़ी परेशानी में देखा गया. कुत्ता सड़क के किनारे पॉटी करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसकी बॉडी के अंदर जगमगाते लाइट्स को देख हर कोई हैरान रह गया. वीडियो के साथ जानकारी दी गई कि उसने अपने मालिक के घर में रखे एक लाइट्स वाले खिलौने को निगल लिया था. इसी की वजह से उसके पेट में बत्ती जलती-बुझती नजर आ रही है.
शैतानी पड़ गई महंगी
डॉग ने बदमाशी करते हुए अपने मालिक के घर में रखे लाइट्स वाले खिलौने को निगल लिया था. इसका असर ऐसा हुआ कि डॉग की बॉडी के अंदर ही लाइट्स जगमगाने लगे. खिलौना उसके मुंह से होते हुए पेट में गया और फिर पीछे जाकर अटक गया. डॉग ने खिलौने को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. ऐसे में लाइट्स उसके अंदर ही ऑन-ऑफ़ होता नजर आता गया.
दो हिस्सों में बंटे लोग
जहां इस वीडियो को देख कई लोगों की हंसी नहीं रुक रही है वहीं कई को कुत्ते की तकलीफ सोचकर दुःख हो रहा है. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि डॉग को तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. उसे काफी तकलीफ हो रही होगी. वहीं कई ने इस वीडियो को कहीं से भी फनी या मजेदार नहीं बताया. एक बेजुबान को इतनी समझ नहीं है कि सही क्या है और गलत क्या? ऐसे में इस गलती की वजह से उसे होने वाली तकलीफ का सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है.
और पढ़ें
Source – News18

