निकाह के वीडियो में कैद हुई ऐसी चीज, लगा सदमा, दुल्हन के हाथ में छिपा था सच!

Written by:

Last Updated:January 11, 2025, 07:00 IST

इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन शादी के लिए स्टेज पर हैं. उस दौरान एक शख्स बंदूक चला रहा है. दूल्हा उसकी तरफ देख रहा है, लेकिन दुल्हन नजर झुकाए खड़ी है. लेकिन वीडियो एक ऐसी चीज कैद हुई, जिसे देख लोग…और पढ़ें

निकाह के वीडियो में कैद हुई ऐसी चीज, लगा सदमा, दुल्हन के हाथ में छिपा था सच!

शादी के कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. किसी वीडियो में दूल्हे का दोस्त मुर्गा डांस करता हुआ नजर आता है, तो किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन खुद धमाकेदार अंदाज में नाचते दिख जाते हैं. शादी करने वाला हर लड़का-लड़की किसी भी तरह से अपने उस खास पल को यादगार बनाना चाहता है. लड़के जहां से अच्छे से तैयार होते हैं, वहीं लड़कियां जमकर मेकअप करती हैं. कई बार मेकअप में तो उन्हें पचान पाना भी मुश्किल होता है. मेकअप में उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो वो कोई अंग्रेजन हो. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. निकाह के इस वीडियो में कुछ ऐसी चीज कैद हो गई, जिसे देखकर लोग सदमे में पहुंच गए. दुल्हन के हाथों में ही छिपा था राज.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो राज क्या है? ऐसे में आपको ध्यान से इस वीडियो को देखना होगा. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि निकाह में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. अगल-बगल में ढेर सारे रिश्तेदार भी बैठे हुए हैं. शादी की खुशी में दूल्हे का दोस्त बंदूक लेकर स्टेज पर पहुंच जाता है. इस दौरान दुल्हन के सामने दूल्हे का रंग बिल्कुल फीका लगता है. ऐसा लगता है मानो अंग्रेजन दुल्हनिया की शादी देसी छोरे से हो रही हो. इस बीच दुल्हन शालीन अंदाज में सिर झुकाए खड़ी है. दूल्हे का दोस्त जैसे ही फायर करता है, दूल्हा कान को बंद कर लेता है. लेकिन दुल्हन शांत है. हालांकि, दुल्हन के चेहरे से जैसे नजर हटकर उसके हाथों पर आती है. लोग सदमे में चले गए. वीडियो में दुल्हनिया की ऐसी सच्चाई कैद हो गई, जिसे देखकर कोई भी चौंक जाएगा.

और पढ़ें

Source – News18