नोएडा का लड्डू का विवाद पंहुचा कोर्ट, 16 लोगों को भेजा 1 करोड़ का नोटिस


नोएडा: नोएडा के सेक्टर-20 से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांटे गए लड्डुओं को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला अदालत जा पहुंचा. सेक्टर-20 आरडब्ल्यूए (ब्लॉक वी) के अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी ने 16 लोगों के खिलाफ एक करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. इस विवाद की सुनवाई सूरजपुर कोर्ट में 27 जनवरी को होगी. आरोप है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन उनकी देखरेख में बांटे जा रहे लड्डुओं को लेकर उन पर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं थी.
क्या है मामला?
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लड्डू बांटने को लेकर कुछ निवासियों ने आरोप लगाया कि बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें फर्जी तरीके से कई हजार रुपए के लड्डू बांटने का बिल बनाकर दिखाया गया लेकिन लड्डू कहां और किसको बांटे गए ये किसी को दिखाई नहीं दिया. लोगों ने अध्यक्ष विद्या सागर के बारे में यह भी कहा कि शायद वह खुद ही अकेले-अकेले लड्डू खा लिए होंगे.
आरोप लगाया गया कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लड्डू बांटे गए. लड्डू बांटने में भी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों से सहमति ली गई थी. इसके लिए 12 किलो लड्डू करीब सात हजार में खरीदे गए. इसका बिल एसोसिएशन की ओर से बना. आरोप लगाने वालों का कहना है कि लड्डू बांटने के नाम पर फर्जी बिल तैयार किया गया. कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा किया कि लड्डू अध्यक्ष ने खुद खा लिए होंगे. इन आरोपों से आहत होकर विद्या सागर विरमानी ने वकील की मदद से 16 लोगों पर मानहानि का केस कर एक करोड़ का नोटिस भिजवाया.
कौन-कौन हैं आरोपित?
इस मामले में मोहम्मद अख्तर, साहब सिंह, एसपी सिंह, प्रेम शर्मा, आरसी माहुर, मंजू शर्मा, गीता अग्रवाल, कांता किला, कविता रोहतगी, गणेश शालिहोत्र, आलोक जैन, आरसी मालिक, केएल गोयल, वीके मेहरा, एमके अरोड़ा और अरुण कुमार जोशी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही विद्या सागर विरमानी का कहना है कि वह आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के रूप में पिछले ढाई वर्षों से विभिन्न त्योहारों पर कर्मचारियों और निवासियों को मिठाई और लड्डू वितरित करते आ रहे हैं. यह प्रक्रिया सभी पदाधिकारियों की सहमति से होती है. उन्होंने कहा कि इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लड्डू बांटे गए थे, लेकिन कुछ लोगों ने उन पर गलत आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की.
सेक्टर में चर्चाओं का विषय बन विवाद
इस मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार को भी शिकायत की गई है. वहीं, कोर्ट में दायर किए गए वाद के तहत 27 जनवरी को पहली सुनवाई होगी. यह मामला न केवल अदालत तक पहुंचा है, बल्कि सेक्टर-20 के निवासियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है. अब देखना यह होगा कि कोर्ट में यह मामला कैसे सुलझता है और लड्डू विवाद का क्या हल निकलता है या लड्डू का विवाद कोई ओर मोड लेगा.
Tags: Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 23:07 IST
Source – News18

