‘पुलिस अंकल, पापा के पास ड्रग्स है’, होमवर्क की डांट का बेटे ने यूं लिया बदला!

Last Updated:January 27, 2025, 08:51 IST
बच्चे भोले होते हैं, ये बात तो आप भूल ही जाइए. हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि एक 10 साल के बच्चे को होमवर्क न करने के लिए अपने पापा से डांट पड़ी, तो उसने उन्हें ही पुलिस के चंगुल में फंसवा दिया. अब वो बच्चे को…और पढ़ें
होमवर्क के लिए पड़ी डांट, तो बच्चे ने बाप को फंसाया.
बच्चों को आप अक्सर देखेंगे कि वो होमवर्क करने के वक्त चिड़चिड़े हो जाते हैं या फिर इसे टालने के बहाने बनाने लगते हैं. कुछ बच्चे तो डांट-डपट के बाद बात मान भी लेते हैं लेकिन कुछ इतने चंट होते हैं कि वो आखिर तक कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि या तो पढ़ाने वाला हार मान ले या फिर वे ही चलते बनें. ऐसे ही एक बदमाश बच्चे ने पिता की डांट खाने के बाद कुछ ऐसा किया कि बाप को चक्कर ही आ गया.
ये समस्या सभी देशों के बच्चों में होती है और इससे बचने का दिमाग भी वे अलग-अलग तरह से लगाते हैं. आपको ऐसे ही एक शैतान बच्चे का किस्सा सुनाते हैं, जो पड़ोसी देश चीन का है. बच्चे ने अपना होमवर्क नहीं किया था, ऐसे में जब पिता ने उसे डांटा, तो 10 साल के बच्चे ने बाप से ऐसा बदला लिया कि उसे ज़िंदगी में शायद ही भूल पाए.
होमवर्क के लिए डांटा, तो बच्चे ने बाप को फंसाया
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना चीन योंगनिंग काउंटी की है. यहां पर रहने वाला 10 साल का बच्चा अपना होमवर्क पूरा नहीं कर रहा था. इस पर पिता ने उसे डांट दिया. बच्चा डांट खाकर होमवर्क करने के बजाय सीधा पास के स्टोर पर गया, जहां वो फोन का इस्तेमाल कर सके. 5वीं में पढ़ने वाले बच्चे ने पुलिस को फोन किया और उनसे कहा कि उसके पापा के पास घर पर अफीम है. फोन करने के बाद वो आराम से घर में बैठकर पुलिस का इंतज़ार करता रहा और परिवार वाले इससे पूरी तरह बेखबर रहे. जब पुलिस घर पर पहुंची, तो बच्चे को छोड़कर किसी को कुछ समझ में नहीं आया.
अब खुद को बचाने में जुटे पापा
पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो उन्हें बालकनी से 8 सूखे हुए अफीम के शेल मिले और बच्चे के पिता ने माना कि उन्होंने इसे घर में दवाई के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए रखा है. चूंकि चीन में अफीम जैसी नशीली चीज़ रखना कानून का उल्लंघन है, ऐसे में पुलिस ने शख्स की एक न सुनी और इस मामले को एंटी नार्कोटिक्स ब्रिगेड को सौंप दिया. चीन में अफीम की सूखी खोल तक रखना अपराध है, भले ही उसे दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हो. हालांकि चाइनीज़ मीडिया में ये नहीं बताया गया कि घटना के बाद बच्चे का क्या हुआ, लेकिन उसने थोड़ी देर के गुस्से के चलते अपने पिता को जेल भिजवा दिया. उसे शायद खुद इसके बारे में पता नहीं रहा होगा.
Other
January 27, 2025, 08:51 IST
और पढ़ें
Source – News18

