फिरंगी बीवी को पार्टी में ले गया शख्स, बूढ़ों को देख करने लगी ये काम, फिर…

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें किसी का पति विदेशी होता है, तो किसी की वाइफ दूसरे देश की होती है. ऐसे लोग अक्सर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक ब्राजीलियन महिला ने भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. इस ब्राजीलियन महिला का नाम ताइना शाह (Taina Shah) है, जिसने गुजरात के रहने वाले एक शख्स से शादी की है. महिला ने बताया कि एक पार्टी में उसने 20 बुजुर्गों के साथ कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से बाद में शर्मिंदा होना पड़ा. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @tainashah पर वीडियो में वो कहती हैं, “मैं एक ब्राजीलियन हूं, जिसकी शादी एक भारतीय लड़के से हुई है.”

ताइना ने बताया कि उनके पति गुजराती हैं. एक बार उनके पति ने उन्हें भारतीय संस्कृति की एक खास बात बताई. उन्होंने कहा, “भारत में हम बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए उनके पैर छूते हैं.” यह बात सुनकर ताइना को बहुत अच्छा लगा. उन्हें लगा कि यह एक बहुत अच्छी प्रथा है. फिर एक दिन उनके पति ने उन्हें एक पार्टी में चलने के लिए कहा, जिसमें सभी लोग गुजराती थे. ताइना ने सोचा कि अब मेरे पास अपनी भारतीय पत्नी होने का सबूत देने का मौका है. वो अपने पति की बात को अच्छे से याद करके गई थीं. जैसे ही वो पार्टी में पहुंचीं, उन्होंने एक के बगल में एक 20 बुजुर्गों को देखा. ताइना ने सोचा, “ठीक है, मुझे पता है कि मुझे क्या करना है.” इसके बाद वो एक-एक करके सभी के पास गईं और पैर छूने लगीं. हर बार वो ‘जय श्री कृष्णा’ बोलतीं और पैर छूतीं. इस तरह उन्होंने 20 लोगों के पैर छुए.

View this post on Instagram

फिर ताइना ने अपने पति की तरफ देखा. पति हैरान होकर उनसे पूछा, “तुम क्या कर रही हो?” ताइना ने पति से कहा, “मैं बुजुर्गों को सम्मान दे रही हूं.” पति ने कहा, “ओह! नहीं, ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. हम सिर्फ उन्हीं के पैर छूते हैं, जो हमारे बहुत करीब होते हैं. जैसे कि मेरे परिवार के लोग.” ताइना ने हंसते हुए कहा, “इसीलिए मैं पार्टी में ऐसा करने वाली अकेली इंसान थी.” ताइना ने वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा है, “ओह माय गॉड! वह कितना शर्मिंदा करने वाला पल था. अच्छी बात यह है कि सभी को पता था कि मैं भारतीय नहीं हूं. मैं अभी भी सीख रही हूं.” सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब तक इसे 84 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इतना ही नहीं, 2800 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है.

वीडियो पर आए कमेंट्स भी काफी मजेदार थे. फरीज भाथेना (Fareez Bhathena) ने लिखा, “आपका पति एक बहुत किस्मत वाला गुजराती है.” अलेसेंड्रा निर्वाण (Alessanddra Nirrwaan) ने कहा, “ऐसा होता है! मुझे यकीन है कि सभी लोग खुश हुए होंगे.” भाविक मेहता (Bhavik Mehta) का कहना था, “चिंता मत करो, आपने कुछ गलत नहीं किया है. आप पर भगवान की कृपा होगी. हमारी संस्कृति का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.” पार्थ दत्तानी (Parth Dattani) ने सलाह दी, “बस देखो और इंतजार करो कि तुम्हारा पति किसके पैर छूता है, फिर वही करना.” वहीं, फिनी एम जॉन (Phini M John) ने एक बहुत ही मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, “आखिरकार, एक नया इंडियन नेमार (ब्राजील के प्रसिद्ध फुटबॉलर) जल्द आ सकता है.” रोहित गुप्ता (Rohit Gupta) ने कमेंट कर पूछा, “मुझे भी कुछ टिप्स दो कि ब्राजीलियन वाइफ कैसे मिलती है.”

Source – News18