फिरंगी बीवी को पार्टी में ले गया शख्स, बूढ़ों को देख करने लगी ये काम, फिर…

ताइना ने बताया कि उनके पति गुजराती हैं. एक बार उनके पति ने उन्हें भारतीय संस्कृति की एक खास बात बताई. उन्होंने कहा, “भारत में हम बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए उनके पैर छूते हैं.” यह बात सुनकर ताइना को बहुत अच्छा लगा. उन्हें लगा कि यह एक बहुत अच्छी प्रथा है. फिर एक दिन उनके पति ने उन्हें एक पार्टी में चलने के लिए कहा, जिसमें सभी लोग गुजराती थे. ताइना ने सोचा कि अब मेरे पास अपनी भारतीय पत्नी होने का सबूत देने का मौका है. वो अपने पति की बात को अच्छे से याद करके गई थीं. जैसे ही वो पार्टी में पहुंचीं, उन्होंने एक के बगल में एक 20 बुजुर्गों को देखा. ताइना ने सोचा, “ठीक है, मुझे पता है कि मुझे क्या करना है.” इसके बाद वो एक-एक करके सभी के पास गईं और पैर छूने लगीं. हर बार वो ‘जय श्री कृष्णा’ बोलतीं और पैर छूतीं. इस तरह उन्होंने 20 लोगों के पैर छुए.
View this post on Instagram
वीडियो पर आए कमेंट्स भी काफी मजेदार थे. फरीज भाथेना (Fareez Bhathena) ने लिखा, “आपका पति एक बहुत किस्मत वाला गुजराती है.” अलेसेंड्रा निर्वाण (Alessanddra Nirrwaan) ने कहा, “ऐसा होता है! मुझे यकीन है कि सभी लोग खुश हुए होंगे.” भाविक मेहता (Bhavik Mehta) का कहना था, “चिंता मत करो, आपने कुछ गलत नहीं किया है. आप पर भगवान की कृपा होगी. हमारी संस्कृति का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.” पार्थ दत्तानी (Parth Dattani) ने सलाह दी, “बस देखो और इंतजार करो कि तुम्हारा पति किसके पैर छूता है, फिर वही करना.” वहीं, फिनी एम जॉन (Phini M John) ने एक बहुत ही मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, “आखिरकार, एक नया इंडियन नेमार (ब्राजील के प्रसिद्ध फुटबॉलर) जल्द आ सकता है.” रोहित गुप्ता (Rohit Gupta) ने कमेंट कर पूछा, “मुझे भी कुछ टिप्स दो कि ब्राजीलियन वाइफ कैसे मिलती है.”
Source – News18

