भाई ने पहली बार देखी अपनी नवजात बहन, इतनी सी उम्र में उमड़ा भावनाओं का सैलाब!

अक्सर लोगों को लगता है कि बच्चों में, खासकर लड़कों में भावनाएं नहीं होती हैं. या फिर वो अपनी फीलिंग्स को ठीक तरह से व्यक्त नहीं कर पाते हैं. पर ऐसा सोचना गलत है, क्योंकि भले ही वो बच्चे हों या बड़े, लड़के जब भावुक होते हैं, तो अपनी भावनाओं को आंसुओं से व्यक्त कर देते हैं. ऐसा ही एक छोटे बच्चे (Brother meets new born sister) ने भी किया, जिसने पहली बार अपनी नवजात बहन को देखा. भले ही वो लड़का खुद भी काफी छोटा लग रहा है, पर उसके अंदर भावनाओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि वो फूट-फूटकर रोने लगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @goodnews_movement पर अक्सर सकारात्मक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक छोटा बच्चा पहली बार अपनी नवजात बच्ची से मिलता नजर आ रहा है. वीडियो के साथ ग्रेस डूली को टैग किया गया है जो एक फोटोग्राफर हैं. ये नहीं समझ आ रहा है कि वीडियो में उन्हीं के बच्चों को दिखाया गया है या उन्होंने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है.
भाई ने पहली बार देखी अपनी बहन
लड़के को उसकी मां बच्चे से मिलवाती दिख रही है. जैसे ही लड़की बच्चे के गोद में जाती है, वो रोने लगता है. यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर फेक वीडियोज भी वायरल होते हैं, मगर उसकी आंखों के आंसू बता रहे हैं कि वो असली हैं. बच्चा एक टक अपनी बहन को देखता रहता है, पर कुछ बोलता नहीं, फिर अपने आंसुओं को पोछकर वो मुस्कुराने लगता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो दुनिया कितनी अच्छी होगी, जहां लड़कों को उनकी भावनाएं साझा करने की छूट दी जाएगी. एक ने कहा कि उस लड़की को बहुत अच्छा बड़ा भाई मिला है. एक ने कहा कि ये बेहद प्राइवेट मोमेंट होता है, इस वक्त की तस्वीरें या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 18:18 IST
Source – News18

