भाई साहब की पहुंच देखिए! सरकारी रास्ते पर खुलेआम कब्जा, नगर निगम को भनक नहीं
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 18, 2025, 11:03 IST
Sagar News: सागर में प्रमोद चौकसे नाम के एक शख्स ने सरकारी रास्ते पर मकान बना लिया, जबकि नगर निगम को इसकी भनक तक नहीं लगी.
रास्त पर बना मकान.
हाइलाइट्स
- सागर में सरकारी रास्ते पर मकान निर्माण का मामला कोर्ट में है.
- क्षेत्रवासियों के विरोध पर नगर निगम ने निर्माण रुकवाया.
- तहसीलदार और एसडीएम से सीमांकन की मांग की गई.
सागर: एक पुरानी कहावत है “दिया तले अंधेरा”, जो इस समय सागर नगर निगम क्षेत्र में सटीक बैठती है. पिछले एक महीने से गरीब मजदूरों पर अतिक्रमण की कार्रवाई हो रही है, जबकि दबंग लोग सरकारी रास्ते पर कब्जा कर मकान बना रहे हैं. नगर निगम को इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि क्षेत्रवासियों ने चार बार इसकी शिकायत की. जब क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध किया, तो नगर निगम के जिम्मेदारों ने मकान निर्माण के कार्य पर रोक लगाई और तहसीलदार से सीमांकन करने के लिए कहा.
दरअसल, सागर के सूबेदार वार्ड में प्रमोद चौकसे नाम के व्यक्ति द्वारा अपने मकान का निर्माण किया जा रहा है. इसी के पास से एक सार्वजनिक सरकारी रास्ता निकला हुआ है, लेकिन प्रमोद ने इस सरकारी रास्ते पर ही निर्माण करवा कर उसे बंद कर दिया. इससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने में परेशानी होने लगी. रास्ते को बंद करने की शिकायत नगर निगम और कलेक्ट्रेट में भी की गई थी. जब कुछ नहीं हुआ, तो क्षेत्रवासी नगर निगम में धरने पर बैठ गए और मांग करने लगे कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा, वे लोग नहीं जाएंगे.
कोर्ट में भी चल रहा मामला
इसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमण दल को मौके पर भेज कर मकान निर्माण का कार्य रुकवा दिया. साथ ही तहसीलदार और एसडीएम को पत्र लिखा गया कि वे इस जगह का सीमांकन करें. अभी यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है. पिछली बार जब शिकायत की गई थी, तो निगम द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था. मकान निर्माण पर रोक लगने के बाद क्षेत्रवासियों ने धरना खत्म कर दिया.
Sagar,Madhya Pradesh
February 18, 2025, 11:03 IST
और पढ़ें
Source – News18

