भाभी ने भैया को मारा ताना, तो देवर ने भी ईंट का पत्थर से दिया जवाब!

मेरा सोने का हार देखा क्या?
वीडियो में हम देखते हैं कि एक महिला अपने पति के पास आती है जो अपने छोटे भाई के साथ बैठा है. महिला बड़ी गंभीर होकर पूछती है, “अरे वो मेरा सोने का हार देखा क्या?“ इस पर पति कहता है, “नहीं देखा यार!” इस पर महिला अपने चेहरा दुखी कर कहती है, “दिलाओगे तो देखेगो ना?” यह सुन कर पति सीरियस हो जाता है और फिर अपने भाई को देखने लगता है.
फॉर्च्यूनर की चाबी
इसके बाद छोटा भाई कहने लगता है, अरे यार पता नहीं मैंने फॉर्च्यूनर की चाबी कहां रख दी, भाभी आपने देखी क्या?” इस पर भाभी कहती है, “देवर जी मैने नहीं देखी.” इस पर देवर कहता है, “तुम्हारे बाप ने मेरे भाई को दहेज में दी होती तो दिखती ना.” यह सुनते ही भाभी हक्की बक्की रह जाती है.
View this post on Instagram
क्या सही है ऐसे मजाक
वैसे तो यह वीडियो मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है. लेकिन इस तरह के ताने हमारे देश के कई परिवार में सुनने को मिल जाते हैं. यह कहना बहुत मुश्किल है कि ऐसी बातों को कौन कितने दिल से लगाता है, लेकिन ये देवर भाभी के बीच होने वाले मजाक के साथ पति पत्नि के बीच तानों वाले मजाक को भी बताता है.
लोगों ने लिए मजे
वीडियो को इंस्टाग्राम पर राजा ठाकुर ने अपने अकाउंट @irajarana_01 से शेयर किया है. वीडियो पर जहां भैया Vs भाभी लिखा है, वहीं कमेंट सेक्शन के कैप्शन पर, “ईट का जबाब पत्थर से” लिखा है. इसे अब तक एक करोड़ 90 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. लोगों ने हंसी के इमोजीस के साथ वीडियो को पसंद किया है.
कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने, “भाईचारा टॉप पर” लिखा है. दूसरे यूज़र ने लिखा है, “” यूज़र ने लिखा है, “बिलकुल सही जवाब भाई!” तीसरे यूज़र ने लिखा है, “ये हुई ना बात!” ;चौथे ने लिखा है, “देवर रॉक, भाभी शॉक्ड.” पांचवे यूज़र ने लिखा है, “हो गई बेइज्जती, अब मत बोलना.” एक अन्य यूज़र ने लिखा है, “बात भैया और भाभी के बीच की है, आपका बोलना घर बरबाद कर देगा.” एक और यूज़र ने लिखा है, “बहुत खतरनाक देवर हो भाई!”
Source – News18