भारत घूमने आई रशियन गर्ल, 5 दिन में बदली जिंदगी, 5 सालों से नहीं लौटी अपने वतन

Written by:

Last Updated:January 29, 2025, 09:13 IST

रूस की रहने वाली एक लड़की 5 दिन के लिए भारत घूमने आई, वो भी अकेले. लेकिन इतने ही दिन में उसकी जिंदगी बदल गई और पिछले पांच सालों से वो अपने वतन नहीं लौटी. रशियन लड़की ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है.

भारत घूमने आई रशियन गर्ल, 5 दिन में बदली जिंदगी, 5 सालों से नहीं लौटी अपने वतन

दुनियाभर में कुछ लोग भारत को बदनाम करते हैं. ऐसे लोग वीडियो शेयर कर और कमेंट करके दूसरे लोगों को बतलाते हैं कि भारत खतरनाक देश है. वहां महिलाओं के साथ अपराध होते हैं. इतना ही नहीं, सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद हर साल लाखों विदेशी लोग अपने परिवार के साथ भारत घूमने आते हैं. उन लोगों का भारत में खूब सत्कार भी किया जाता है. साथ ही साथ कई विदेशी लड़कियां तो सोशल मीडिया पर दोस्ती करके भारतीय लोगों से शादी रचा लीं. वहीं, कुछ विदेशी लड़कियां यहां घूमने आईं और देसी छोरे को पसंद कर शादी कर ली. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में रशियन गर्ल ने अपनी कहानी बतलाई है. रशियन महिला का कहना है कि वो सोलो ट्रिप पर 5 दिन के लिए भारत आई थी, लेकिन उसकी जिंदगी ऐसी बदली कि वो पांच सालों से अपने वतन नहीं लौटी.

रशियन महिला का नाम पोलिना अग्रवाल है. वीडियो के मुताबिक, पोलिना घूमने फिरने की बेहद शौकीन रही हैं. वो कई बार अकेले भी घूमने निकल जाती थीं. इसी जुनून में आकर एक बार पोलिना ने अकेले भारत आने का फैसला कर लिया. उन्होंने भारत में 5 दिन की ट्रिप प्लान की. इसमें देश के कई मशहूर टूरिस्ट प्लेसेस शामिल थे. लेकिन 5 दिन के टूर में ही पोलिना को भारत का एक देसी छोरा पसंद आ गया. दोनों में बातचीत होने लगी. दोतरफा प्यार होने के बाद पोलिना ने भारतीय प्रेमी के साथ शादी का फैसला कर लिया. हालांकि, पोलिना ने अपने वीडियो में पति के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. लेकिन वो बार-बार खुद को बनिया बतलाती हैं. यहां तक कि सरनेम में भी पोलिना ने अग्रवाल लगा लिया है. पोलिना का कहना है कि कहां 5 दिन के लिए अकेले ट्रिप पर भारत घूमने आई थी और अब 5 सालों से यहीं की होकर रह गई हूं. अपने वतन यानी अपने देश रूस भी नहीं गईं.

पोलिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोलिना फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. पोलिना के इस वीडियो को अब तक लगभग 90 लाख लोगों ने देखा है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है, हजारों लोगों ने शेयर किया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए अलवाज ने लिखा है कि क्या तुमने ताज महल देखा? पहली बार तुम भारत कब आई थी? सोमनाथ चैटर्जी ने लिखा है कि यह शानदार है. हम कह सकते हैं कि आपने भारतीय संस्कृति को स्वीकार कर लिया है, साथ ही आपने अपने पति को खान-पान की आदतों के मामले में रूसी बना लिया है. रोहित तनेजा ने कमेंट कर पूछा है कि क्या आपकी कोई बहन भी है, अगर है, तो मेरे लिए उसे कुंवारी रखिएगा. हालांकि, कई लोगों ने पोलिना के इस वीडियो पर भारत के बारे में भद्दे कमेंट्स किए हैं.

homeajab-gajab

भारत घूमने आई रशियन गर्ल, 5 दिन में बदली जिंदगी, 5 सालों से नहीं लौटी अपने वतन

और पढ़ें

Source – News18