भीख मांगने पहुंचे था शख्स को लड़के ने लगाई डांट, फिर भड़का भिखारी!

Written by:

Last Updated:September 15, 2025, 21:37 IST

एक वायरल वीडियो में एक भिखारी ने एक लड़की की तब जम कर पिटाई कर दी जब उसने भीख मांगने पर उसे डांटना चाहा. भिखारी की डांट और पिटाई ने ऐसा माहौल बना दिया कि पास खड़े दूसरे लड़के ने डर के मारे ही चुपचाप भीख दे दी.

भीख मांगने पहुंचे था शख्स को लड़के ने लगाई डांट, फिर भड़का भिखारी!भिखारी ने जम कर लड़के पर भड़ास निकाली. (तस्वीर: Instagram video grab)
हर किसी को ज्ञान नहीं देना चाहिए. कई दूसरों पर रोब जमाते हुए उन्हें सीख देना महंगा भी पड़ सकता है. हमें नहीं पता होता कि हम किसी अनजान आदमी को सीख देने कि कोशिश करते हैं लेकिन वह अंदर से कितना भरा बैठा है.  एक वायरल वीडियो में भीख मांगने पहुंचे भिखारी से एक लड़के ने ऐसा ही पंगा ले लिया.

वीडियो में हम देखते हैं कि एक लड़के एक परचून की दुकान के पास लकड़ी की मामूली से लंबे स्टूल पर बैठा है और वहीं पर एक औरलड़का लेटा है. तभी अचानक एक भिखारी कटोरा हिलाते हुए बहुत ही दयनीय अंदाज में पहले वाले लड़के से भइया कहता है. भिखारी देख कर लेटा लड़का उस पर चिल्ला उठता है, “निकल यहां से तेरे को कुछ काम धंधा नहीं है क्या?” यह सुनते ही भिखारी उस लड़के को घुमा कर एक चांटा मारता है और चप्पल से पिटाई करते हुए कहता है, “साला तुमसे मांगा था क्या?”

मैं तुमसे मांगा क्या? जो यहां बैठ कर….तुमको काम धंधा नहीं है? ये पहन कर बस्ती बस्ती मांगना तुमको आसान लग रहा है.“ घबरा कर वह लड़का कहता है, “मेरा मतलब वो नहीं था.” इस पर भिखारी पूछता है, “क्या मतलब था क्या मतलब था?“ इसके बाद वह ल़ड़के को भगा देता है और अपना कटोरा उठा कर पहले वाले लड़के के उसी दयनीय अंदाज में कहता है,.”भइया” और कटोरा हिलाने लगता है. यह सब देख पहले ही सदमें आ चुका लड़का तुरंत अपनी जेब से पैसा निकल कर भिखारी को दे देता है. भीख लेकर भिखारी भी वहां से चुपचाप चला जाता है और हमें बैकग्राउंड में हंसी की आवाज सुनाई देती है.

View this post on Instagram


वीडियो में बताया गया है कि एक भिखारी का क्या और कैसा फ्रस्ट्रेशन हो सकता है. इसमें सबसे मजेदार बात यही है कि भिखारी को इस बात पर ज्यादा गुस्सा आता है कि उसने ज्ञान देने वाले लड़के से भीख मांगी भी नहीं थी. यही वजह है कि भिखारी ने लड़के जम कर धुन डाला और एक दहशत का माहौल बन गया.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mukhiya_ji_vlog अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक एक करोड़ 21 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.  लोगों ने इस वीडियो को हंसी के इमोजीस के साथ पसंद किया है. एक यूज़र ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, “भाई आप अपनी चप्पल तो भूल गए चप्पल तो लेते जाते” दूसरे यूज़र ने लिखा कि भाई आपकी वीडियो देखकर बहुत मजा आया. तीसरे यूजर ने लिखा,” भाई ने पैसा डर कर दिया” चौथे ने लिखा, “मुखिया जी को पसंद करने वाले लाइक करें.”एक अन्य यूज़र ने लिखा, “भीख मांगना इतना आसान नहीं है.”

एक कमेंट में लिखा था कि सही किया कम से कम वह भी तो मांग रहा है तुम्हारी तरह लेटा तो नहीं है.  दूसरे में लिखा था कि इसलिए कहते है बीच मैं पंचायती ना करे पिट गए ना. तीसरे में लिखा था ठीक इलाज किया. चौथे में लिखा था कि कमाल का भिखारी था यार

About the Author

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

भीख मांगने पहुंचे था शख्स को लड़के ने लगाई डांट, फिर भड़का भिखारी!

और पढ़ें

Source – News18