महिला के मुंह में ऐसा क्या है, जो करा लिया 16 करोड़ का बीमा?
Last Updated:July 30, 2025, 23:08 IST
मशहूर एक्ट्रेस सिंथिया एरिवो ने अपने मुंह का बीमा 2 मिलियन डॉलर में कराया है. वह लिस्टरिन की ‘Wash Your Mouth’ कैंपेन का चेहरा हैं. हॉलीवुड में अजीबोगरीब बीमा फैशन बन चुका है.

हाइलाइट्स
- सिंथिया एरिवो ने अपने मुंह का बीमा 16 करोड़ में कराया.
- लिस्टरिन की ‘Wash Your Mouth’ कैंपेन का चेहरा हैं सिंथिया.
- हॉलीवुड में अजीबोगरीब बीमा फैशन बन चुका है.
दरअसल, सिंथिया लिस्टरिन की नई ‘Wash Your Mouth’ कैंपेन का चेहरा बनी हैं. उनका कहना है कि मुंह की सफाई उनके आत्मविश्वास और परफॉर्मेंस का सबसे अहम हिस्सा है. वो स्टेज पर जाने से पहले ब्रश और माउथवॉश से खुद को रीसेट करती हैं. पर यहां असली मसाला ये है कि सिर्फ एक्टिंग या सिंगिंग के लिए ही नहीं, उनका बीमा दरअसल उनकी पहचान उनके ‘गैप-टूथ’ वाली स्माइल और दमदार आवाज के लिए है.

ऑस्कर नॉमिनेट मशहूर एक्ट्रेस सिंथिया एरिवो_ (Photo-Instagram)
जानें और अजीबोगरीब बीमा
जीभ से टांगों तक का बीमा
गॉर्डन राम्से ने स्वाद चखने वाली जीभ का, निक कैनन ने मज़ाक-मज़ाक में अपने टेस्टिकल्स का बीमा कराया, और फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और डेविड बेकहम की टांगें भी करोड़ों में बीमित हो चुकी हैं. तो अब सिंथिया की ये बीमाकृत मुस्कान सिर्फ एक हंसी नहीं, हेडलाइंस की गारंटी है। क्या कभी दावा होगा? शायद नहीं. लेकिन एक चीज तो तय है कि इस बीमा ने उन्हें हॉलीवुड की ‘सबसे कीमती मुस्कान’ वाली स्टार बना दिया है.
About the Author
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18