महिला को है पानी से एलर्जी, छूते ही जलने लगता है तन-बदन, रुह कंपा देगा मामला!

Written by:

Last Updated:September 24, 2025, 09:06 IST

एक महिला ने एक टीवी शो में बताया कि वह पानी से एलर्जिक है, यहां तक कि उसके अपने आंसुओं से भी उसे रिएक्शन होता है. वह पिछले 10 साल से इस दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है.

महिला को है पानी से एलर्जी, छूते ही जलने लगता है तन-बदन, रुह कंपा देगा मामला!
सोशल मीडिया पर कई ऐसी दुर्लभ बीमारियों से जुड़ी खबरें सामने आती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बताया कि उसे पानी से एलर्जी है. जी हां, जिस पानी के बिना जीवन संभव नहीं है, उसी पानी से उसे हर बार रिएक्शन होता है. इंग्लैंड की रहने वाली एरीन कैसिडी नाम की इस महिला ने ब्रिटिश टीवी शो ‘दिस मॉर्निंग’ पर अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एरीन ने बताया कि जब वह 14 साल की थी तब उसे पहली बार इस समस्या का एहसास हुआ. वह स्कूल में स्विमिंग करने गई और जब वह बाहर निकली तो उसके सीने पर एक लाल चकत्ता (रैश) बन गया, जिसमें जलन भी हो रही थी. उसे लगा कि यह क्लोरीन की वजह से है, लेकिन बाद में जब भी वह नहाती या पसीना आता तो उसे यही समस्या होने लगी.

इसके बाद उसे अहसास हुआ कि पानी को छूते ही उसके तन-बदन में चकते पड़ गए और जलन होने लगी. वो एक दुर्लभ बीमारी की वजह की शिकार थी, जो रुह कंपा देने वाली थी. एरीन ने कहा, “14 साल की उम्र से लेकर अब 24 साल की उम्र तक, पिछले 10 सालों से मैं इससे बहुत बुरी तरह जूझ रही हूं.” उन्होंने बताया कि उन्हें अपने ही आंसुओं से भी रिएक्शन होता है, जिससे उनकी त्वचा पर जलन होती है. यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि डॉक्टर्स भी समझ नहीं पाते हैं. एरीन ने बताया कि वह नौ साल तक लगातार डॉक्टरों के पास गईं, लेकिन सभी ने इसे सामान्य रैश कहकर टाल दिया और सिर्फ एंटीहिस्टामाइन लेने की सलाह दी. आखिरकार, नौ साल बाद जब वह एक नए डॉक्टर के पास गईं, तो उन्होंने धैर्य से उसकी सारी तस्वीरें देखीं, पूरी तरह से जांच करने के बाद इस दुर्लभ बीमारी की पुष्टि की. इस बीमारी को एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया (Aquagenic Urticaria) कहते हैं. यह तब होता है जब त्वचा पानी के संपर्क में आती है, जिससे पित्ती (hives) निकल आती हैं.

वेबएमडी के अनुसार, ये रैश अक्सर पानी के संपर्क में आने के 20-30 मिनट बाद दिखाई देते हैं और 30-60 मिनट बाद गायब हो जाते हैं. कुछ मामलों में सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, घरघराहट या बेहोशी जैसे लक्षण भी हो सकते हैं. इस बीमारी का सही कारण अभी तक अज्ञात है, लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि पानी में घुलने वाला कोई पदार्थ त्वचा के जरिए शरीर में जाता है और एलर्जी का कारण बनता है. डॉ. जो विलियम्स ने बताया कि इस बीमारी का फिलहाल कोई स्थाई इलाज नहीं है और एरीन को दस साल हो चुके हैं, इसलिए यह संभावना कम है कि यह अपने आप ठीक हो जाएगा. हालांकि, भविष्य में इसके इलाज की उम्मीद है. डॉक्टरों को इस बीमारी का पता तब चलता है जब मरीज पानी के संपर्क में आने के बाद त्वचा पर रैश होने की बात बताता है. इसका पता लगाने के लिए ‘वॉटर चैलेंज टेस्ट’ किया जाता है, जिसमें शरीर के ऊपरी हिस्से पर 20 मिनट के लिए गीला कपड़ा रखा जाता है और फिर रैश की जांच की जाती है.

About the Author

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

महिला को है पानी से एलर्जी, छूते ही जलने लगता है तन-बदन, रुह कंपा देगा मामला!

और पढ़ें

Source – News18