महिला ने पूरी की नर्स की पढ़ाई, बच्चे को गोद में लेकर डिग्री लेने पहुंची!

Written by:

Last Updated:May 20, 2025, 18:39 IST

एक महिला ने मां बनने के बावजूद नर्स की डिग्री हासिल की और ग्रैजुएशन डे पर अपने बच्चे के साथ स्टेज पर जाकर डिग्री ली. इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा है.

महिला ने पूरी की नर्स की पढ़ाई, बच्चे को गोद में लेकर डिग्री लेने पहुंची!

महिला अपने बच्चे के साथ डिग्री लेने पहुंची. (फोटो: Instagram/@kimberlyquzack)

इंसान अगर ठान ले तो वो दुनिया की हर चुनौती को पार कर सकता है. हमारी जिंदगी में कई दौर आते हैं, जो हमें लगता है कि मुश्किल हैं, पर असल बात तो ये है कि वो दौर हमारे लिए चुनौतियों की तरह होते हैं. एक औरत के लिए मां बनना भी वैसा ही एक दौर है. दूसरों को लगता है कि बच्चा हो जाने के बाद औरत की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, वो फिर कोई दूसरा काम नहीं कर सकती. पर सच तो ये है कि प्रेग्नेंसी और फिर बच्चा एक महिला के लिए चुनौती होती है, जिसे बड़ी ही समझदारी और उत्साह से वो पूरा करती है. एक महिला ने इस बात को साबित किया, जिसने मां बनने के बावजूद अपने सपने को नहीं छोड़ा और अपनी पढ़ाई पूरी की. जब डिग्री लेने का मौका आया तो वो अपने बच्चे को साथ में ले गई. ये नजारा देखकर लोग भावुक हो गए.

इंस्टाग्राम अकाउंट @kimberlyquzack पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला अपने बच्चे के साथ स्टेज पर जाकर डिग्री ले रही है. ये नजारा किसी कॉलेज का है. संदर्भ के लिए बता दें कि महिला ने हाल ही में नर्स की डिग्री हासिल की है और जब उसका ग्रैजुएशन डे होता है, यानी वो दिन, जब उसे कॉलेज से डिग्री मिल रही है, तब वो अपने बच्चे को भी साथ लाई है. जब उसका नाम बुलाया जाता है तो महिला अपने साथ बच्चे को भी ले जाती है. महिला का बेटा है या बेटी, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है.

महिला ने हासिल की डिग्री
उस महिला की बहन ने ही इस वीडियो को पोस्ट किया है और उसके बारे में दिल छू लेने वाली बात लिखी है. उसने लिखा- वो एक रेजिस्टर्ड नर्स बन गई है. उसने ये डिग्री सिर्फ अपने लिए नहीं कमाई है, बल्कि अपने परिवार के लिए कमाई है. स्टेज पर अपनी बेटी के साथ चलना ये दर्शाता है कि प्यार, देर रात तक पढ़ाई, साहस और देर रात तक पढ़ाई शक्तिशाली शुरुआत करवाने में मदद करती है. वीडियो में जैसे ही महिला स्टेज पर जाती है, लोग उसके लिए तालियां बजाने लगते हैं और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 97 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “जब तक आपका बच्चा नहीं होता, आपको पता नहीं होता कि बुनियादी काम भी कर पाना कितना मुश्किल है. यह किसी के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन एक मां होने के नाते यह सब करना अद्भुत है.”

About the Author

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

महिला ने पूरी की नर्स की पढ़ाई, बच्चे को गोद में लेकर डिग्री लेने पहुंची!

और पढ़ें

Source – News18