महिला में अचानक खत्म हो गई रोमांस की इच्छा, बॉयफ्रेंड हुआ परेशान, फिर…

Written by:

Last Updated:August 06, 2025, 18:19 IST

42 साल की ब्रिटिश महिला लिआन जोन्स की ज़िंदगी एक झटके में बदल गई, जब उन्हें अपने अंदर यौन इच्छा की कमी महसूस होने लगी. उनके रोमांटिक ड्राइव में अचानक आई गिरावट का असली कारण पता चला तो वो दंग रह गईं.

महिला में अचानक खत्म हो गई रोमांस की इच्छा, बॉयफ्रेंड हुआ परेशान, फिर...महिला के अंदर रोमांटिक फीलिंग खत्म हो गई. (फोटो: Jam Press/@leanne_fighting_ms)
पति-पत्नी हों या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, अगर उनके बीच रोमांस जिंदा रहता है तो रिश्तों में भी मजबूती रहती है. हालांकि, एक ब्रिटिश कपल अचानक से परेशान होने लगे जब गर्लफ्रेंड के अंदर से रोमांस की इच्छा पूरी तरह खत्म हो गई. बॉयफ्रेंड भी इस बात से चिंतित होने लगा. इस वजह से उन लोगों ने डॉक्टर से जांच करवाई और तब जाकर चौंकाने वाले कारण का पता चला.

42 साल की ब्रिटिश महिला लिआन जोन्स की ज़िंदगी एक झटके में बदल गई, जब उन्हें अपने अंदर यौन इच्छा की कमी महसूस होने लगी. उनके रोमांटिक ड्राइव में अचानक आई गिरावट का असली कारण पता चला तो वो दंग रह गईं. कभी अपने पार्टनर एडम (40) के साथ घंटों बेडरूम में समय बिताने वाली लिआन अब बिल्कुल ही इच्छा रहित हो गई थीं और इस बदलाव ने उनके रिश्ते को भी प्रभावित किया. एक समय था जब लिआन खुद को “बहुत ज्यादा रोमांस की इच्छा रखने वाली” मानती थीं, लेकिन कुछ साल पहले सब कुछ बदल गया. उन्होंने बताया, “मैं बुजुर्ग की तरह महसूस करने लगी थी, थकी हुई, बेबस और बेरुखी से भरी.” लिआन ने बताया कि उनका पार्टनर एडम शुरू में इस बदलाव को व्यक्तिगत रूप से लेने लगा और सोचा कि अब लिआन उससे प्यार नहीं करतीं. “मैंने जितनी कोशिश की, अपनी पुरानी इच्छा वापस नहीं ला सकी,” उन्होंने कहा.

woman lost romantic feeling
अब उसका प्रेमी उसका खूब सपोर्ट करता है. (फोटो: Jam Press/@leanne_fighting_ms)
रोमांस से हो गई दूरी
कामेच्छा में गिरावट के साथ ही लिआन को अत्यधिक थकान, आंशिक रूप से सुनाई न देना और अन्य शारीरिक परेशानियां भी होने लगीं. तब उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया और जांच के लिए MRI स्कैन करवाया. जांच रिपोर्ट में जो सामने आया, वह चौंकाने वाला था. लिआन को दो बीमारियां थीं- पहली थी मल्टीपल स्क्लेरोसिस (MS). यह बीमारी मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करती है. दूसरी बीमारी थी फंक्शनल न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जो मस्तिष्क और शरीर के अन्य अंगों के बीच सिग्नल भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया को बाधित करती है. लिआन ने बताया कि इन बीमारियों की वजह से उनके मस्तिष्क और शरीर के बीच वह तंत्रिका संपर्क टूट गया है, जो उत्तेजना, संवेदना और चरम सुख के लिए ज़रूरी होता है. उन्होंने कहा, “हम महिलाओं के लिए यह और भी कठिन है, इच्छा की कमी, दर्द और सूखेपन जैसी समस्याएं लगातार बनी रहती हैं.”

अब लोगों को कर रही हैं जागरूक
जहां बहुत से रिश्ते इस तरह के बदलावों से टूट सकते थे, वहीं एडम ने लिआन का साथ नहीं छोड़ा. “कई बार ऐसा लगा कि एडम चला जाएगा, लेकिन उसने हमेशा कहा कि हम एक टीम हैं,” लिआन ने कहा. उन्होंने बताया कि एक बार वे एडम के साथ एक MS न्यूरोलॉजिस्ट से मिलीं और डॉक्टर ने एडम को समझाया कि यह बदलाव उसकी गलती नहीं, बल्कि लिआन के मस्तिष्क में हो रहे परिवर्तनों का असर है. लिआन अब सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर MS और रोमांटिक ड्राइव पर इसके प्रभाव को लेकर जागरूकता फैला रही हैं. उन्होंने बताया कि कई पुरुष पीड़ितों ने उनसे संपर्क कर धन्यवाद कहा, क्योंकि वे इस वजह से अपने पार्टनर को खो चुके थे. “यह एक बहुत ही अकेला और कमजोर करने वाला अनुभव है,” उन्होंने कहा. लिआन को बोलने, चलने और देखने में भी दिक्कत होती है. फिर भी वह अपने जीवन को सकारात्मक रूप से जीने की कोशिश कर रही हैं.

About the Author

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

homeajab-gajab

महिला में अचानक खत्म हो गई रोमांस की इच्छा, बॉयफ्रेंड हुआ परेशान, फिर…

और पढ़ें

Source – News18