मार्केट में आई पार्टी वियर चड्डी, डिजाइन में एक से बढ़कर एक!

Written by:

Last Updated:October 07, 2025, 10:34 IST

आपने आजतक पार्टी वियर ड्रेस के बारे में सुना होगा. शादी या किसी पार्टी में इन ड्रेसेस को पहनकर लोग जाते हैं. लेकिन अब मार्केट में पार्टी वियर चड्डियां भी आ गई है. जी हां, क्या आपने देखा है इनका डिजाइन?

मार्केट में आई पार्टी वियर चड्डी, डिजाइन में एक से बढ़कर एक!ऑनलाइन दुकानदार ने दिखाया कलेक्शन (इमेज- सोशल मीडिया)

फैशन की दुनिया में अब एक नया ट्रेंड जोर पकड़ रहा है – पार्टी वियर चड्डी! जी हां, आपने सही पढ़ा आपने. जहां पहले इनरवियर सिर्फ फंक्शनल चीज होती थी, अब यह स्टाइल स्टेटमेंट बन गई है. सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन दुकानदार का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने रंग-बिरंगे प्रिंट्स वाली चड्डियों का कलेक्शन दिखाया. वीडियो में दुकानदार ने पार्टी वियर चड्डी की खासियत बताई. लोगों को ये मजेदार वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

लोग इस वीडियो को देखकर हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं. कमेंट बॉक्स में सवालों की बाढ़ आ गई – ‘होम डिलीवरी करते हो? या साइज L मिलेगा?’ यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जहां 48 घंटों में 10 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. दुकानदार, जो एक छोटा सा दुकान चलाता है, ने बताया कि ये चड्डियां स्पेशल ऑर्डर पर बनाई जाती है. डिजाइन्स एक से बढ़कर एक – फूलों की मालाएं, जिराफ प्रिंट, कार्टून कैरेक्टर्स, यहां तक कि नेल पेंट की बोतलें! रंगों की बात करें तो रेड, ब्लू, ग्रीन से लेकर मल्टीकलर तक आपको मिल जाएगी.

कीमत भी किफायती
अभी तक पार्टियों में पहनने के लिए अलग से ड्रेस आती थी. लेकिन अब तो चड्डियां भी आने लगी है. नॉर्मल चड्डियों के मुकाबले इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. यानी कीमत भी बजट फ्रेंडली – 199 रुपये से शुरू हो जाती है. दुकानदार ने वीडियो में डेमो देते हुए कहा, ‘नॉर्मल चड्डी पहनकर पार्टी में जाओगे, तो अंदर से कन्फ्यूज्ड फील करोगए. ये पहनो, तो फीलिंग ही अलग आएगी.’ इस वीडियो में चड्डी खरीदने आए कस्टमर ने दो चड्डियां पैक करवाई. इसके बाद तो वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई.

View this post on Instagram

ग्राहकों की प्रतिक्रिया कमाल की
वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अब चड्डी भी इंस्टाग्राम वर्थी हो गई!’ भारतीय फैशन इंडस्ट्री में इनरवियर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. 2025 में मार्केट साइज 50,000 करोड़ रुपये का अनुमान है, जिसमें 20% ग्रोथ पार्टी वियर कैटेगरी में है. ब्रांड्स जैसे जॉकी, यूनीक्लो और लोकल स्टार्टअप्स अब फैंसी प्रिंट्स पर फोकस कर रहे हैं. एक फैशन डिजाइनर ने कहा, ‘पहले लोग इनरवियर को हिडन रखते थे, लेकिन अब जनरेशन Z इसे एक्सप्रेशन मानता है. ये चड्डियां कंफिडेंस बूस्टर हैं, खासकर फेस्टिव सीजन में.’ वीडियो में दिखाए गए कलेक्शन में कॉटन, मॉडल फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है जो स्किन फ्रेंडली है.

About the Author

authorimg

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

मार्केट में आई पार्टी वियर चड्डी, डिजाइन में एक से बढ़कर एक!

और पढ़ें

Source – News18