यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाया मिनी डीजे, आवाज से हर कोई हो रहा दीवाना


बहराइच: यूपी के बहराइच जनपद के एक युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कमाल कर दिया है. जनपद के गुलाम अलीपुरा के रहने वाले 2 दोस्तों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर मिनी डीजे बना दिया है. इस डीजे में लाइट, मिक्सर और भी कई फंक्शन हैं, जिसको बनाने में लगभग 5 हजार रुपए का खर्चा और 7 दिन का समय लगा. अब हर तरफ इन दोनों दोस्तों की चर्चा हो रही है.
जानें क्या-क्या लगा मिनी डीजे में
बहराइच जिले के रहने वाले कक्षा 9 में पढ़ने वाले वंश गुप्ता और कक्षा 7 में पढ़ने वाले पुनित राठौर इन दो दोस्तों ने मिलकर कमाल कर दिया. यूट्यूब से वीडियो देखकर दोनों दोस्तों ने छोटा डीजे बना दिया. इसे आप छोटा डीजे बड़ा धमाका भी कह सकते हैं. इस डीजे को बनाने के लिए इन 2 दोस्तों को डीजे में लगने वाले पार्ट्स एकत्र करने में एक माह तक का समय लगा और फिर डीजे को कंपलीट करने में 7 दिन का समय लगा.
दोनों दोस्तों ने मिलकर बनाने के लिए फोग लाइट इंटेक्स के साउंड ऑन ऑफ स्विच, सूप की तेली, तार, पिलाई, कलरफुल एलइडी लाइट, रिले डाइवर्ट, ट्रांजैक्शन समेत कई और पार्ट्स लगे. तब जाकर यह छोटा डीजे बनकर तैयार हुआ.
जानें मिनी डीजे में कितनी है आवाज
वैसे तो आम तौर पर हम होम थिएटर जब घर पर बजाते हैं, तो काफी अच्छी आवाज रहती है, लेकिन यह दो दोस्तों द्वारा बनाया गया मिनी डीजे है. यह किसी होम थिएटर से कम नहीं है. इसमें बेस झंकार समेत आवाज भी पर्याप्त मात्रा में है, जिसको बजा कर छोटी-मोटी पार्टी फंक्शन आप बड़े आराम से कर सकते हैं. इस डीजे को आप हाथों से भी उठा कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर बड़े आराम से रख सकते हैं.
जहां सुविधा के लिए इस मिनी डीजे में छोटे-छोटे पहिए भी लगाए गए हैं, जिसकी सहायता से आप इसको खिसका सकते हैं. मिनी डीजे को लेकर बनाने वाले बच्चों के घर परिवार वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों को इसके साथ-साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए.
Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Bahraich news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 06:48 IST
Source – News18

