राजू कलाकार की तरह पत्थर बजा कर गाना गा रहा था शख्स, आखिर में हो गई गड़बड़!

बीते एक दो महीनों में राजू कलाकार और उसका गाया गाना जमकर वायरल हो रहा है. आलम ये हुआ कि राजू का रील तो मशहूर हो ही गई, खुद राजू भी स्टार बन गए. खुद सोनू निगम ने उनसे मुलाकात की  और कई सेलिब्रिटी उनसे मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर हाल तो और भी मजेदार है. उनके गाया गाना और वही सोनू निगम का गाया गाना दोनों ही जम कर रील्स में इस्तेमाल हो रहे हैं. लोग डांस भी उस गाने पर करने लगे हैं. एक वायरल वीडियो में एक लड़के ने इसी गाने को गाते हुए खुद राजू कलाकार की नकल करने की कोशिश की है. वह उनकी तरह से पत्थर बजाने की एक्टिंग जरूर कर रहा था. लेकिन आखिर में उसे खुद ही लग गई और वीडियो मजेदार बन गया.

वीडियो की तैयारी
वीडियो में एक लड़का एक लड़की के पास आकर अपना मोबाइल देते हुए कहता है, “मैडम जरा वीडियो बना देना. यहीं से बैठकर बना दो” इसके बाद लड़की मोबाइल पर वीडियो बनाने लगती है और लड़का पहले पूछता है, “अच्छा ये बताओ गरीब तो लग रहा हूं ना मैं?” इस पर लड़की कहती है, “हां, गरीब लग रहे हो.”  इसके बाद लड़का सिर के बाल झटक कर कहता है, “अब लग रिया होंगा. अरे औजार तो निकाल लूं अपने” इसके बाद वह जेब से पत्थर निकालता है.

गरीब वाले लुक के साथ गाना
लेकिन अपनी तैयारी मे लड़का यहीं नहीं रुकता है. वह कहता है, “रेडी, गरीब वाला लुक बना लूं… अब ठीक है?” इसके बाद वह राजू कलाकार की तरह तो पत्थर बजाना शुरू करता और गाने भी लगता है, ‘तूने मिल कर रकीबों संग’ गाने लगता है और बीच बीच में वह कोहनी और शरीर के अन्य हिस्सों में भी पत्थर लगाकर बजाने लगता है.

View this post on Instagram

गिर गया आखिर में
वीडियो में खुद लड़की को भी हंसी आने लगती है.  वहीं लड़का गाता रहत है. बैकग्राउंड मे हलकी आवाज में सोनू निगम की आवाज में गाना बज रहा होता है. लेकिन लड़का पत्थर बजाना कुछ कुछ फनी हो जाता है. इस बीच लड़का शरीर के कुछ हिस्सों पर पत्थर बजाते बजाते अपने सिर पर पत्थर मार लेता है और वह वहीं गिर जाता है. इसके बाद राहुल गांधी की आवाज़ आती है, खत्म, टाटा गुडबाय, गया.

पूरे गरीब लग रहे हो
वीडियो को जिया कमाल ने अपने अकाउंट @zia_kamal इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को 56 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. लोगों ने इसे हंसी के इमोजीस के साथ पंसद किया है.  एक यूज़र ने कमेंट में लिखा, “आपका एक्टिंग देखकर लड़की को शर्म आ रही है” दूसरे यूज़र ने लिखा, “भाई पूरे गरीब लग रहो हो आप.”

यह भी पढ़ें: झमाझम नाच रही थीं महिलाएं, तभी DJ फ्लोर पर पहुंचा लड़का, एक हाथ से किया कुछ ऐसा, मुंह फाड़े देखती रह गई लड़की

एक अन्य यूज़र ने लिखा, “तुमसे ना हो पाएगा, भइया” दूसरे ने लिखा, “क्यों भैया जलन हो रही है आपको जो गरीब बना है” तीसरे ने लिखा, “मजाक थोड़े ना है, ध्यान से देखना उसका टैलेंट जी.” चौथे ने लिखा, “बच्चे फनी जैसा कुछ लगा नहीं, कुछ नया ट्राय करो.”

Source – News18