लड़की की उल्टी में निकलते थे जिंदा कीड़े, हालत देख डॉक्टर भी दंग

Written by:

Last Updated:June 30, 2025, 22:08 IST

China News: चीन में 8 साल की बच्ची की उल्टी से जिंदा कीड़े निकल रहे थे. महीनों बाद डॉक्टरों ने पता लगाया कि ये ड्रेन फ्लाई के लार्वा थे जो पानी से उसके शरीर में पहुंचे थे. पढ़िए हैरान करने वाली खबर.

लड़की की उल्टी में निकलते थे जिंदा कीड़े, हालत देख डॉक्टर भी दंग

चीन में 8 साल की लड़की की उल्टी में जिंदा कीड़े निकलते थे. (सांकेतिक फोटो Istock)

हाइलाइट्स

  • 8 साल की बच्ची की उल्टी में जिंदा कीड़े निकल रहे थे.
  • ड्रेन फ्लाई के लार्वा पानी से बच्ची के शरीर में पहुंचे थे.
  • कीड़े पेट में पहुंचने से स्वास्थ्य के लिए गंभीर असर हो सकता है.
China News: चीन के यांगझोऊ शहर की एक बच्ची पिछले एक महीने से जो कुछ झेल रही थी, वो किसी फिल्म की डरावनी स्क्रिप्ट जैसी लगती है. खबर ऐसी है जिसे पढ़कर आप हिल जाएंगे. दरअसल 8 साल की उस बच्ची को बार-बार उल्टियां हो रही थी. लेकिन ये उल्टियां सामान्य नहीं थी. उल्टियों में जिंदा कीड़े निकल रहे थे. कोई डॉक्टर समझ नहीं पा रहा था कि वजह क्या है. लेकिन जब हकीकत सामने आई तो डॉक्टर भी सन्न रह गए.
बच्ची के पिता ने बताया कि हर बार उल्टी में एक-आध कीड़े नहीं बल्कि “मुट्ठी” भर कीड़े निकलते थे. ये कीड़े करीब 1 सेमी लंबे होते थे. इलाज के लिए कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद आखिरकार उन्हें सूझोउ यूनिवर्सिटी के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक विशेषज्ञ ने सलाह दी. उन्होंने कहा कि कीड़ों को ले जाकर स्थानीय Centre for Disease Control (CDC) में जांच कराएं.
जैसे ही विशेषज्ञों ने कीड़ों को देखा, उन्होंने पहचान लिया. ये drain fly larvae यानी ड्रेन फ्लाई के लार्वा थे, जिन्हें मॉथ फ्लाई भी कहते हैं. ये छोटे-छोटे कीड़े नम जगहों जैसे बाथरूम और किचन में अक्सर पाए जाते हैं.

जब बच्ची ब्रश करती या फ्लश करती, तभी पहुंचते थे कीड़े पेट में!
CDC प्रमुख झू युहुई के मुताबिक, “जब बच्ची ब्रश करती या टॉयलेट फ्लश करती, तो पानी की छींटों के साथ ये लार्वा उसके शरीर में जा सकते थे.” उन्होंने बताया कि हो सकता है उनके घर के अंडरग्राउंड वॉटर सोर्स में लार्वा से संक्रमण हुआ हो.

कीड़े नहीं फैलाते खून से बीमारी, लेकिन पेट में पहुंचना खतरनाक
विशेषज्ञों का कहना है कि ये कीड़े सीधे खून से बीमारी नहीं फैलाते हैं. लेकिन अगर इनके लार्वा किसी तरह खाने या पानी के ज़रिए शरीर में पहुंच जाएं तो स्वास्थ्य के लिए गंभीर असर हो सकता है. झू युहुई ने चेतावनी दी, “इन कीड़ों को हाथ से मारने से भी बचें. उनमें मौजूद बैक्टीरिया आपकी उंगलियों से आंखों या मुंह में जा सकता है.”

About the Author

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homeajab-gajab

लड़की की उल्टी में निकलते थे जिंदा कीड़े, हालत देख डॉक्टर भी दंग

और पढ़ें

Source – News18