‘लो भाई, चलता-फिरता OYO’! लड़के ने बेड में फिट की कार, गद्दा-तकिया भी लगाया

Written by:

Last Updated:April 02, 2025, 14:46 IST

भारत में जुगाड़ का कोई जवाब नहीं है. हर समस्या का समाधान ही जुगाड़ से हो जाता है. इस वक्त एक ऐसी ही जुगाड़ू गाड़ी वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका मुंह भी खुला का खुला रह जाएगा.

'लो भाई, चलता-फिरता OYO'! लड़के ने बेड में फिट की कार, गद्दा-तकिया भी लगाया

पलंग को शख्स ने बना दिया कार. (Credit- Instagram/@noyabsk53)

सोशल मीडिया आजकल बहुत से प्लेटफॉर्म हैं, जहां कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जो या तो हमारे काम का होता है या फिर इन्हें देखकर हम हंस लेते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि कोई अपने टैलेंट का यहां भरपूर प्रदर्शन करता है. टैलेंट सिर्फ नाच-गाना नहीं बल्कि तकनीकी भी हो सकता है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अपने देश में जुगाड़ से चीज़ें बनाने में लोगों का कोई जवाब नहीं है. वो महंगी से महंगी चीज़ का सस्ता विकल्प बना डालते हैं. एक ऐसे ही जुगाड़ू आदमी ने बवाल चीज़ बना डाली है. जब से उसका वीडियो वायरल हुआ है, लोग बस एक ही बात सोच रहे हैं, आखिर ये आइडिया इसे आया कैसे?

शख्स ने पलंग को बना दिया कार
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि जिसमें एक शख्स ने पलंग को कार में बदल दिया है. इस अनोखे आविष्कार को जो भी देख रहा है, वो हैरान है. शख्स ने कार के पहिए, मोटर, स्टेयरिंग को पलंग की बॉडी में फिट कर दिया है. इतना ही नहीं, पलंग के बीच में ड्राइविंग सीट भी है और उस पर एक शख्स सवार होकर इसे सड़क पर दौड़ा भी रहा है. रास्ते में इस जुगाड़ गाड़ी को देखने वाले दंग रह जा रहे हैं.

‘ये जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए’
इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम पर @noyabsk53 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखने वाले भी यही सोच रहे हैं कि आखिर इस शख्स ने पलंग में पहिए, मोटर और स्टेयरिंग को कैसे फिट किया गया है. वीडियो को अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और उन्होंने इस पर दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा – ‘ये जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए’. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – ‘घर पर जब पापा कहें कि अपना बोरिया बिस्तर समेटकर जाओ’. एक यूज़र ने तो कहा कि ये चलते-फिरते ओयो का मज़ा है.

homeajab-gajab

‘लो भाई, चलता-फिरता OYO’! लड़के ने बेड में फिट की कार, गद्दा-तकिया भी लगाया

और पढ़ें

Source – News18