शख्स देता रहा दोस्त को सही काम की सलाह, पर खुद करता रहा ठीक उलटे काम!

लड़कों की दोस्ती बहुत अजीब होती है. कभी तो वे एकदूसरे की बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, तो कभी वो  एक दूसरे पर जान छिड़कते हुए नजर आते हैं.एक दूसरे को समझाने में वे बहुत माहिर होते हैं और वे यह भी जानते हैं कि दोस्त को कैसे मनाना है या वह किस तरह से मानेगा. और लड़कों की दोस्ती में जिस हक से बात होती है, वह कहीं और दो देखने को ही नहीं मिलती है. पर एक फनी लेकिन वायरल वीडियो में ऐसा दिखता है, लेकिन हालात कुछ ज्यादा ही अलग होते हैं, शख्स जिस बात पर ज्ञान दे रहा होता है, वह खुद उसका ठीक उलट कर रहा होता है.

आत्महत्या की कोशिश के बीच फोन
वीडियो में हम देखते हैं कि एक शख्स बालकनी से कूदने को ही होता है तो उसका फोन बजता है. दूसरी तरफ से आवाज आती है, “भाई में बहुत परेशान हूं, मैं मर रहा हूं. इस पर शख्स कहता है, “य़ार मयंक, छोटी से जिंदगी है, तू ऐसी बात करेगा मतलब अब. हैं. छोटी छोटी बातों में मरने की बात करेगा. अभी तेरी एज ही क्या है. अभी तो बहुत जीना है तेरे को. अभी तेरी 18 साल की उम्र है भाई. और देख अजीब इत्तेफाक है, आईपीएल को भी 18 साल हो गए….. चल अब खुश हो जा, फोन काट.”

हेल्दी खाने का ज्ञान
“..तेरे को कितनी बार बोला है, हेल्दी खाना शुरू कर दे, हेल्दी खाना शुरू कर दे. तू ना माना? क्यों अपनी सेहत के साथ खेल रहा है? अगर तूने अपना लाइफ स्टाइल बेहतर नहीं किया ना तो मेरे से बात मत करना. फोन रख.”अरे यार तेरे को कितनी बार बोला है, लड़कीबाज़ी मत किया कर. ना माने. अरे कुछ नहीं भाई करियर पर ध्यान दे.सब मोह माया है.हैं. मेरे को कॉल मत किया कर.” इसके बाद वह दूसरा फोन उठाता है और कहता है, हां बेबी कहां थे हम?

View this post on Instagram

असल जिंदगी में होते हैं ऐसे सलाहकार दोस्त
गौर करने वाली बात ये है कि असल जिंदगी में वाकई इस तरह के दोस्त होते हैं जो अपने दोस्त को केवल बनाने का काम करते हैं और उन्हें केवल ज्ञान देते रहते हैं और समझाते रहते हैं. ऐसे दोस्त ना तो अपने राज शेयर करते हैं और ना ही अपनी कोई प्लानिंग बताते हैं. लेकिन फिर भी ये दोस्त के लिए सलाहकार बहुत अच्छे साबित होते हैं और यही कारण है कि उनके दोस्त उनसे सलाह लेते रहते हैं.

बातों को उस्ताद होते हैं
वीडियो को इंस्टाग्राम पर दीपक गर्ग ने अपने अकाउंट @deepestgarg से शेयर किया है. इसे अब तक 37 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो में बताया गया है कि लड़के अपने दोस्त के ठीक उलट काम करते हैं, जबकि उन्हें समझाने में बहुत उस्तादी से बात करते दिखते हैं. कई लोगों ने हंसी के इमोजीस के साथ वीडियो को पसंद किया है.

Source – News18