शख्स ने गूगल पर दी अस्पताल को घटिया रेटिंग, भड़के डॉक्टर ने किया पाप का खुलासा!
Last Updated:March 10, 2025, 12:25 IST
एक शख्स ने गूगल पर हॉस्पिटल को घटिया रेटिंग क्या दी, उसे पढ़कर डॉक्टर्स भड़क गए. हॉस्पिटल के मालिक ने तो शख्स के पाप का खुलासा ही कर दिया. पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे.

पहले के जमाने में लोगों के पास बहुत कम सुविधाएं थीं. चाहकर भी वो किसी खराब हॉस्पिटल, स्कूल या अन्य चीजों के बारे में दूसरे लोगों को आगाह नहीं कर पाते थे. ऐसे में अक्सर अनजान लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन बढ़ती तकनीक और सोशल मीडिया ने सबकुछ आसान कर दिया. आजकल लोग ऑनलाइन रिव्यू देकर किसी चीज के बारे में खुलकर बता देते हैं. हॉस्पिटल और डॉक्टर्स के मामले में ये बहुत ही कारगर है. लोग अक्सर आसपास के डॉक्टरों के पास जाने से पहले ऑनलाइन रिव्यू देख लेते हैं, फिर आगे क्या करना है, इसका फैसला करते हैं. लेकिन कई बार ऑनलाइन ऐसे रिव्यू देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें पढ़कर कोई भी दंग रह जाए. सोशल मीडिया पर गूगल रेटिंग का एक ऐसा ही पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक शख्स ने हॉस्पिटल को खराब रेटिंग दी, तो डॉक्टर भड़क गए और उसके पाप का ही खुलासा कर दिया.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो पाप क्या था? इसके लिए आपको पोस्ट को देखना होगा. लेकिन उस पोस्ट में क्या लिखा है, ये हम आपको बता देते हैं. दरअसल, पोस्ट के मुताबिक अभिषेक शर्मा नाम के एक शख्स ने हॉस्पिटल को लेकर गूगल पर रेटिंग दिया. अभिषेक ने हॉस्पिटल के बारे में लिखा, ‘सारे के सारे स्टाफ निर्दयी (हालांकि, Ruthless की जगह Rudless लिखा है) हैं, मुख्यत: काव्या, जो फ्रंट डेस्क पर बैठती है. मेरा आग्रह है कि आप उस हॉस्पिटल में न जाएं.’ अभिषेक ने रेटिंग के साथ कमेंट कर तो दिया, लेकिन हॉस्पिटल वाले भी चुप नहीं बैठे. अथ्रेया हॉस्पिटल के मालिक के अकाउंट से जो कमेंट किया गया, वो हैरान करने वाला है. हॉस्पिटल ने कमेंट में अभिषेक का पोल खोलते हुए लिखा, ‘मिस्टर अभिषेक शर्मा, आपको यह रिव्यू पोस्ट करने से पहले शर्म आनी चाहिए. बेहतर जानते हैं कि आप किस चीज के लिए अड़े थे.’
हॉस्पिटल ने आगे लिखा, ‘आपने अपनी सहकर्मी मिस शर्मिला को प्रेग्नेंट कर दिया था और आपको उस अवैध प्रेग्नेंसी में भी छूट चाहिए थी. आपने खुद को उनका हसबैंड बताया, लेकिन आईडी देने से इनकार कर दिया था. यहां तक कि कंसेंट फॉर्म भी नहीं भरा, जिससे अबॉर्शन के दौरान कोई परेशानी आए तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होती. जब स्टाफ ने आपसे डॉक्युमेंट मांगा तो आप बेवजह बहस करने लगे और हॉस्पिटल छोड़कर चले गए. आशा है मिस शर्मिला स्वस्थ होंगी.’ सोशल मीडिया पर जैसे ही यह पोस्ट शेयर किया गया, वायरल हो गया. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @tamil_trendz17 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग जमकर इस पोस्ट को लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी बात रखी है. हालांकि, यह पोस्ट सच है या झूठ, इसकी पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है. चूकि यह वायरल हो रहा था, इसलिए हम आपको दिखा रहे हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए हिसम ने लिखा है कि अत्रेय अस्पताल के आस-पास के सभी अभिषेक शर्मा और शर्मिला अब उच्च जोखिम में हैं. अखिल युगेश ने लिखा है कि पापी को समझाने के बजाय लोग अस्पताल को दोषी ठहरा रहे हैं! बहुत बढ़िया सूझबूझ! सजीव नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि अगर यह सच है तो अब अस्पताल को सील कर दिया जाएगा और डॉक्टर को जेल में डाल दिया जाएगा. किसी भी अस्पताल को मरीज़ों की जानकारी सार्वजनिक रूप से शेयर करने की अनुमति नहीं है. निहार नाम के शख्स ने लिखा है कि कम से कम मैंने जो पढ़ा है उसके अनुसार, गर्भपात के लिए केवल महिला की सहमति ही पर्याप्त है, तथा इसके लिए सख्त दिशा-निर्देश हैं. एक अन्य ने लिखा है कि भगवान का शुक्र है कि अभिषेक शर्मा बहुत ही कॉमन नाम है.
Other
March 10, 2025, 12:25 IST
और पढ़ें
Source – News18

