शॉपिंग करने विदेश गई थीं सहेलियां, लौटीं तो एयरपोर्ट पर हुई सामान की जांच!

Written by:

Last Updated:April 04, 2025, 15:26 IST

ब्रिटेन की 30 वर्षीय दो सहेलियां सोफी बैनिस्टर और लेवी-अप्रैल व्हॉली ब्लैकबर्न की रहने वाली हैं. इसी हफ्ते, दोनों को प्रेस्टन क्राउन कोर्ट ने सजा सुनाई है. सोफी बैनिस्टर को 20 महीने की जेल और 18 महीने का सस्पें…और पढ़ें

शॉपिंग करने विदेश गई थीं सहेलियां, लौटीं तो एयरपोर्ट पर हुई सामान की जांच!

बाईं ओर सोफी बैनिस्टर, साथ में लेवी की तस्वीर. (फोटो: Lancs Live/MEN MEDIA)

अगर आप कभी एयरपोर्ट पर गए होंगे, तो वहां आपने देखा होगा कि सुरक्षाकर्मी सामानों की जांच करते हैं. अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो वो फौरन सामान के मालिक को हिरासत में ले लेते हैं. कुछ समय पहले 2 सहेलियों के साथ भी ऐसा ही हुआ. दोनों शॉपिंग करने विदेश गई थीं, पर जब वो लौटीं तो उनके सामान की जांच हुई. जैसे ही अटैची खुली, वैसे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अगर आप जानना चाहते हैं कि अटैची में ऐसा क्या था, जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया, तो ये खबर पूरी जरूर पढ़ियेगा, क्योंकि ये आपके होश उड़ा देगी!

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की 30 वर्षीय दो सहेलियां सोफी बैनिस्टर और लेवी-अप्रैल व्हॉली ब्लैकबर्न की रहने वाली हैं. इसी हफ्ते, दोनों को प्रेस्टन क्राउन कोर्ट ने सजा सुनाई है. सोफी बैनिस्टर को 20 महीने की जेल और 18 महीने का सस्पेंशन वहीं लेवी को 16 महीने की जेल और 18 महीने का सस्पेंशन. दोनों 35 किलो ड्रग्स के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थीं. इन दोनों सहेलियों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये तस्कर होंगी, क्योंकि दोनों ही मॉडल की तरह लगती हैं.

drugs found in bag

बैग से 35 किलो ड्रग्स बरामद हुआ. (फोटो: Instagram/theshadeborough)

कोर्ट से मिली सजा
हुआ यूं कि दोनों अक्टूबर 2023 में अमेरिका की यात्रा पर गई थीं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमेरिका घूमने की कई तस्वीरें मौजूद हैं. दोनों साथ में थाइलैंड और ग्रीस भी घूमने जा चुकी हैं. जब दिसंबर 2023 में वो अमेरिका से लौटीं, तो बर्मिंघम एयरपोर्ट पर उन्हें पकड़ लिया गया. जब उनके बैग को खोला गया, तो उसमें से 35 किलो क्लास बी ड्रग बरामद हुए. वहां पर उन्होंने बताया कि वो 3 दिनों के लिए अमेरिका शॉपिंग करने गई थीं. पर जब उनके टेक्स्ट मैसेज देखे गए तो पता चला कि वो ड्रग्स की तस्करी करने के रैकेट में फंसी थीं. उनके सामान से 1.7 करोड़ रुपये के बराबर ड्रग्स बरामद हुए थे.

दोनों सोशल मीडिया पर किया दोस्ती का बखान
जज ने अपने फैसले में कहा कि उन्हें सामान की तस्करी करने का खामियाजा पता था, पर उसके बावजूद उन्होंने पैसे कमाने के लिए ऐसा किया. दोनों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी दोस्ती बहुत मजबूत है. अब वो जीवन में नई शुरुआत करेंगी.

homeajab-gajab

शॉपिंग करने विदेश गई थीं सहेलियां, लौटीं तो एयरपोर्ट पर हुई सामान की जांच!

और पढ़ें

Source – News18