श्मशान में रील बनाने पहुंची लड़की, लाल साड़ी पहनकर किया डांस!

Written by:

Last Updated:March 01, 2025, 12:02 IST

इंस्टाग्राम यूजर सोना रसारिया को 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो अलग-अलग प्रकार के वीडियोज बनाकर लोगों को एंटरटेन करती हैं. हालांकि, अबकी बार सोना ने एक ऐसा वीडियो बना दिया, जिसे देखकर लोग भड़क गए.

श्मशान में रील बनाने पहुंची लड़की, लाल साड़ी पहनकर किया डांस!

लड़की ने श्मशान में रील बनाकर किया डांस. (फोटो: Instagram/@sonarasania)

सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक के पीछे लोग पागल से हो गए हैं. वो इसलिए क्योंकि अब वो कुछ भी कर के फेमस होने चाहते हैं. इसके बाद वो ये भी नहीं देखते कि उनकी हरकत से किसी की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं. उन्हें सिर्फ व्यूज बटोरने होते हैं. एक लड़की ने भी ऐसा ही किया. उसने श्मशान (Girl dance in crematorium viral video) में जाकर रील बनाई. यहां वो लाल साड़ी पहनकर पहुंच गई और डांस करने लगी. उसने अस्थि कलश को इशारा करते हुए एक लव सॉन्ग पर डांस किया.

इंस्टाग्राम यूजर सोना रसारिया (@sonarasania) को 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो अलग-अलग प्रकार के वीडियोज बनाकर लोगों को एंटरटेन करती हैं. हालांकि, अबकी बार सोना ने एक ऐसा वीडियो बना दिया, जिसे देखकर लोग भड़क गए. दरअसल, इस रील में सोना एक श्मशान पहुंची, जहां वो लाल साड़ी पहनकर अस्थि कलश के साथ डांस कर रही हैं. वो बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना की फिल्म, बरसात के गाने, लव तुझे लव मैं करती हूं पर डांस कर रही हैं.

साड़ी पहनकर लड़की ने श्मशान में किया डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपने साथ अस्थि कलश लेकर आती हैं, फिर उसे एक जलती हुई चिता के पास रखकर वहीं डांस करना शुरू कर देती हैं. उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी है. ऐसी जगह पर इस प्रकार की हरकत करना बिल्कुल भी अच्छा विचार नहीं है, क्योंकि ये दुख झेल रहे परिवार वालों की भावनाओं को भी आहत करने जैसा है. हालांकि, वीडियो पर कुछ लोगों का दावा है कि ये श्मशान नहीं लग रहा है, बल्कि कोई साधारण सी जगह है और जो धुआं उठ रहा है, वो कूड़े को जलाने की वजह से पैदा हो रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा- “अगर सच में ऐसा हो गया न तो दिन में तारे दिख जाएंगे हर चीज़ का मजाक बना कर रख दिया है.” एक यूजर ने कहा- “क्यों महापाप कर रहे हो, मुक्ति के स्थान पर अश्लीलता लाकर रख दी है! जितना धर्म कर्म की बातों का ज्ञान मिल रहा है पाप उतना बढ़ रहा है.”

homeajab-gajab

श्मशान में रील बनाने पहुंची लड़की, लाल साड़ी पहनकर किया डांस!

और पढ़ें

Source – News18