श्रृंगार किया, साड़ी पहनी और लगने लगे ठुमके, लड़कियां और लोग वीडियो देख हैरान!

Reported by:
Edited by:

Last Updated:February 09, 2025, 09:30 IST

Jamui boy dance viral video: बिहार के जमुई से ठुमके का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भी सोच में पड़ गए. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

X

वायरल

वायरल वीडियो

हाइलाइट्स

  • जमुई में युवक का साड़ी पहनकर डांस वायरल.
  • सरस्वती पूजा के दौरान युवक ने साड़ी पहनकर ठुमके लगाए.
  • सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जमुई: पूरे बिहार में सरस्वती पूजा का आयोजन भक्ति भाव और हर्षोल्लास के साथ किया गया था. लोगों ने जहां एक ओर मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना की, तो वहीं दूसरी ओर गीत-संगीत के जरिए भी देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने की कोशिश की. इस दौरान सजावट के साथ-साथ होली के गीत भी गाये गए. वहीं दूसरी ओर भले ही अब पूरे जिले में माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हो गया है, लेकिन सरस्वती पूजा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक सरस्वती पूजा के दौरान साड़ी पहनकर ठुमके लगा रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे और आपके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर आ जाएगी. चलिए जानते हैं, कौन है ये युवक और क्या है पूरा मामला

युवक ने साड़ी पहनकर लगाए ठुमके
दरअसल ये वीडियो सरस्वती पूजा के दौरान का है, जिसमें कुछ युवक मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी दौरान बाहर कुछ युवक साउंड बॉक्स पर गाना बजा कर डांस करने लग जाते हैं. तभी उनमें से एक युवक साड़ी पहन कर ठुमके लगाने लगता है. यह युवक बिल्कुल किसी महिला की तरह तैयार होकर डांस करने पहुंचता है. साड़ी के साथ-साथ उसने श्रृंगार भी कर रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है, कि युवके ने अपने हाथों में चूड़ी पहन रखी हैं और श्रृंगार भी बिल्कुल सलीके से कर रखा है. गाना बजते ही युवक बिल्कुल किसी डांसर की तरह ठुमके लगाने लगता है. युवक डांस के दौरान ऐसी अदाएं दिखा रहा है जो शायद ही कोई महिला भी दिखा पाए.

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
बताया जा रहा है, कि यह वीडियो जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के भालसुम गांव का है. जिसमें डांस कर रहे युवक का नाम राजन उर्फ मातो बताया जा रहा है. बताया जाता है कि भालसुम गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जा रही थी. तभी राजन ने साड़ी पहन कर ऐसा डांस किया कि लोग उसके दीवाने हो गए. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि वह यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि डांस करने वाला कोई लड़का है या कोई लड़की. बहरहाल वीडियो सामने आने के बाद राजन का डांस सब पूरे जिले में चर्चा में बना हुआ है.

homeajab-gajab

श्रृंगार किया, साड़ी पहनी और लगने लगे ठुमके, लड़कियां और लोग वीडियो देख हैरान!

और पढ़ें

Source – News18