सड़क हादसे में गई महिला की याददाश्त, बॉयफ्रेंड तक को पहचानने से किया इनकार

Last Updated:January 31, 2025, 09:11 IST
33 साल की नेश पिल्लई जब 9 साल की थीं, तब साउथ अफ्रीका में परिवार के साथ वो सड़क हादसे की शिकार हो गई थीं. उसके बाद से उन्हें फिट आने लगे थे. 2022 में उनके सिर में फिर चोट लगी. जब वो सोकर उठीं तो उनकी याददाश्त ज…और पढ़ें
महिला की याददाश्त गई तो वो अपने पार्टनर को ही भूल गई. (फोटो: TikTok/@pillay.nesh)
हाइलाइट्स
- सड़क हादसे में महिला ने खोई याददाश्त
- बॉयफ्रेंड को कैब ड्राइवर समझा
- महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया
सोचिए एक दिन आप सोकर उठें और अपने रिश्तेदारों, पार्टनर और बच्चे को भूल जाएं तो क्या होगा? इंसान की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. उसका जीवन व्यर्थ लगने लगेगा. कनाडा की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ. इस महिला (Woman forget boyfriend after memory loss) के सिर में चोट लगी, जिसकी वजह से वो अपने बॉयफ्रेंड को ही भूल गई. जब बॉयफ्रेंड उसे अस्पताल ले जा रहा था, तब उसने उसे कैब ड्राइवर समझ लिया. महिला अपनी बेटी तक को भी भूल गई. चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 33 साल की नेश पिल्लई जब 9 साल की थीं, तब साउथ अफ्रीका में परिवार के साथ वो सड़क हादसे की शिकार हो गई थीं. उसके बाद से उन्हें फिट आने लगे थे. 2022 में उनके सिर में फिर चोट लगी. जब वो सोकर उठीं तो उनकी याददाश्त जा चुकी थी. उन्हें ये तक नहीं याद था कि उनका एक पार्टनर है जिसका नाम जोहेनस जैकोप (Johannes Jakope) है. वो अपनी 6 साल की बेटी को भी भूल गई थीं.
भूल गई पति और बच्चा
जब जोहेनस उन्हें अस्पताल लेकर गए, तो उन्हें लगा कि वो उनके ऊबर ड्राइवर हैं. 3 दिन वो अस्पताल में रहीं और डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिससे पता चला कि उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट की जरूरत है. जोहेनस ने नेश का साथ नहीं छोड़ा. इस बीच वो बार-बार अस्पताल के अंदर और बाहर रहीं. पिछले साल दोनों ने शादी कर ली. इस बीच उनका परिवार उन्हें बहुत सपोर्ट कर रहा है. वो अब उनके नहाते वक्त भी बाहर ही खड़े रहते हैं, जिससे वो अचानक ये न भूल जाएं कि वो क्या कर रही हैं.
दूसरे बच्चे को दिया जन्म
नेश का कहना है कि उनके पति इस पूरी यात्रा में बहुत संयम से पेश आए और उनका साथ दिया. उन्होंने न्यूजवीक को बताया कि वो भले ही अपनी बेटी को नहीं पहचान रही थीं, पर उनके अंदर बार-बार मातृत्व का एहसास होता था, जिससे उन्हें महसूस होता था कि उनके ऊपर किसी बच्चे की जिम्मेदारी है. महिला ने बताया कि जोहेनस के प्यार से वो दोबारा उनसे प्यार करने लगीं. अब कपल ने अपने दूसरे बच्चे को भी स्वागत इस दुनिया में कर लिया है. अब नेश के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी बन गई है.
Other
January 31, 2025, 09:11 IST
और पढ़ें
Source – News18

