समुद्र किनारे बैठी थी महिला, साथ में थी बेटी, अचानक आई तेज लहर, फिर…

Written by:

Last Updated:January 26, 2025, 08:01 IST

इंस्टाग्राम अकाउंट @get2elovly पर पिछले साल अक्टूबर में एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो शायद बंगाल के दीघा बीच का है, क्योंकि वीडियो में नीचे की ओर दीघा ही लिखा दिख रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग बीच के किनारे बै…और पढ़ें

समुद्र किनारे बैठी थी महिला, साथ में थी बेटी, अचानक आई तेज लहर, फिर...

मां-बेटी की जान जा सकती थी, पर उन दोनों को बचा लिया गया. (फोटो: Instagram/@get2elovly)

हाइलाइट्स

  • मां-बेटी को समुद्र की लहरों ने खींचा
  • लोगों ने मां-बेटी को बचाया, वीडियो वायरल
  • वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले

लोग अक्सर जब समुद्र के पास घूमने जाते हैं तो इतने रिलैक्स हो जाते हैं कि अपनी सुरक्षा की परवाह ही नहीं करते हैं. वो पानी के पास बैठकर फोटो खिंचवाएंगे, रिलैक्स करेंगे पर अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखेंगे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसी ही लापरवाही एक मां-बेटी करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो (Mother daughter about to drown in water) में दोनों समुद्र के किनारे बैठी हैं. पर तभी तेज लहर आती है और पानी उन्हें अपने साथ खींचकर ले जाता है. चंद सेकंड उनका मौत से सामना होता है, पर वहां मौजूद लोग उनकी जान बचा लेते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @get2elovly पर पिछले साल अक्टूबर में एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो शायद बंगाल के दीघा बीच का है, क्योंकि वीडियो में नीचे की ओर दीघा ही लिखा दिख रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग बीच के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं. उनमें से एक मां-बेटी भी वहीं मौजूद हैं. दोनों पत्थर पर बैठे हैं कि तभी एक तेज लहर आती है और उन्हें खींचकर अपने साथ समुद्र में ले जाती है.

पानी में खिंची चली गईं मां-बेटी
दोनों पानी में बहुत स्ट्रगल करती हैं, बाहर आने की कोशिश में लगी रहती हैं. पर बार-बार हार जाती हैं. बड़ी बात ये है कि मां अपनी बेटी का हाथ बिल्कुल भी नहीं छोड़ती. दोनों जैसे ही बीच की ओर आती हैं, लहर फिर आती है और उन्हें बहाकर ले जाती है. एक लड़का उन्हें बचाने के लिए पानी की ओर बढ़ता है पर वो दोनों फिर पीछे चले जाते हैं. उतनी देर में दो व्यक्ति उनकी जान बचाने के लिए पहुंचते हैं और पानी में जाकर उन्हें पकड़ लेते हैं. आखिरकार दोनों शख्स मां-बेटी को खींचकर बाहर निकाल ही लेते हैं. उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि वो कितने ज्यादा डरे हुए हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने गुस्से में कहा कि ये दोनों इतनी पास बैठे थे कि उनके साथ यही होना था! एक ने कहा- आखिर वो दोनों खड़े होने की कोशिश क्यों नहीं कर रही हैं! एक ने कहा- इतिहास गवाह है, कैमरामैन ने आजतक किसी की मदद नहीं की.

homeajab-gajab

समुद्र किनारे बैठी थी महिला, साथ में थी बेटी, अचानक आई तेज लहर, फिर…

और पढ़ें

Source – News18