सहेली ने भेजा शादी का न्यौता, खोलते ही उड़े लड़की के होश, सोच में पड़ी- जाऊं?
Last Updated:March 25, 2025, 14:31 IST
लड़की को अपनी दोस्त की शादी का निमंत्रण मिलता है. वो बेहद खुश हो जाती है और ऑनलाइन आए निमंत्रण को खोलती है. हालांकि उसे सामने जो दिखता है, उसे पढ़कर लड़की के होश ही उड़ जाते हैं.
लड़की ने वेडिंग इनविटेशन पढ़ा, तो शॉक्ड रह गई.
किसी की शादी का इनविटेशन आता है, तो हम इसे पूरा पढ़ जाते हैं. अगर किसी करीबी की शादी को तो डेट और टाइम भी मार्क कर लेते हैं कि कहीं गलती से मिस न हो जाए. इसके लिए थोड़ा बहुत बजट तो हर कोई बनाता है लेकिन अगर शादी ज्यादा हाई-फाई हो, तो ज़रा सोचना पड़ जाता है. एक लड़की को जब उसकी सहेली की शादी का आमंत्रण मिला, तो उसके साथ कुछ अलग ही हुआ.
लड़की को अपनी दोस्त की शादी का निमंत्रण मिलता है. वो बेहद खुश हो जाती है और ऑनलाइन आए निमंत्रण को खोलती है. हालांकि उसे सामने जो दिखता है, उसे पढ़कर लड़की के होश ही उड़ जाते हैं. उसने बिल्कुल नहीं सोचा था कि सहेली की ब्राइड्समेड बनने के चक्कर में उसे लोन लेने की ज़रूरत पड़ जाएगी.
शादी में आना, पर पैसे इकट्ठा कर लेना
लड़की ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. उसने बताया कि उसकी पुरानी दोस्त मेगन की शादी थी, जिसे वो स्कूल से जानती थी. उसे जब इसका ई मेल मिला, तो उसने उत्साह से उसे खोला. हालांकि क्लिक करते ही उसके सामने एक स्प्रेडशीट खुल गई, जिसे देखते ही वो शॉक में चली गई. इस शीट में ब्राइड्समेड ड्रेस, हेयर और मेकअप के साथ-साथ दुल्हन के लिए गिफ्ट, बैचलरेट पार्टी और दूसरे खर्चों की लिस्ट थी. ये देखने के बाद उसने अपनी सहेली को फोन किया, जिसने साफ तौर पर कह दिया कि शादी में आने का यही खर्चा है, जो सब कर रहे हैं.
जाना था पर जाऊं कैसे?
लड़की ने साफ बताया कि 70 हज़ार रुपये का खर्च उसके बजट से ऊपर है. उसके खर्चों, लोन और सेविंग के बाद उसके पास इतने पैसे ही नहीं बचेंगे. इसके जवाब में दुल्हन ने उससे साफ कह दिया कि अगर वो इतना खर्चा नहीं कर सकती, तो कोई बात नहीं लेकिन इसकी वजह से उसका प्लान बदल नहीं सकता. लोगों ने लड़की को सलाह दी कि उसकी दोस्त पैसे ऐंठ रही है. ये रकम बहुत ज्यादा है और उसे अपने लिए खुद फैसला लेना चाहिए. दूसरे यूज़र्स ने भी कहा कि उसे अपने बजट के हिसाब से चलना चाहिए.
और पढ़ें
Source – News18

