सांप और नेताजी के बीच ऐसी दुश्मनी, इतनी बार काटा, सांप की मौत

Reported by:
Edited by:

Last Updated:June 21, 2025, 21:16 IST

Ajab Gajab News : मिर्जापुर में सांप और जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया के बीच जानी-दुश्मनी जैसा माहौल बन गया है. ऐसा फिल्मों में होता है, लेकिन नेताजी के साथ हकीकत में हो रहा है.

मिर्जापुर

आमतौर पर ऐसा फिल्मों होता है कि सांप किसी के पीछे ही पड़ जाए, लेकिन यूपी के मिर्जापुर में ऐसा हकीकत में हो रहा है. यहां सांप जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया के पीछे ऐसे पड़ा कि एक या दो नहीं बल्कि तीसरी बार डंस लिया. डंसने के बाद सांप की मौत हो गई.

snake

सांप और जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया के बीच जानी-दुश्मन जैसा माहौल लोगों को हैरान कर रहा है. गुरुवार को वाराणसी स्थित आवास पर उन्हें सांप ने डस लिया. इसके बाद सांप ने दम तोड़ दिया.

dengrous snake

राजू कनौजिया को पिछले साल भी सांप ने डंसा था. सांप के काटने के बाद अस्पताल गए. जहां हालत गंभीर नहीं होने पर प्राइमरी इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इस साल सांप ने फिर से काटा. इस बार सांप की मौत हो गई.

snake bite

इससे पहले भी राजू कनौजिया को सांप ने काटा था. तीन साल में तीन बार सांप और जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया का आमना-सामना हो चुका है. सांप काटने के बाद भी राजू कनौजिया सुरक्षित हैं.

bite snake

राजू कनौजिया कहते हैं कि प्रभु के आशीर्वाद से सुरक्षित हूं. हमें कोई दिक्कत नहीं है. इस वर्ष भी पूरी तरह सुरक्षित हूं और जनकार्यों में जुटा हूं. प्रभु की कृपा रही तो ऐसे ही जनकार्य करते रहेंगे.

snake bite hospital

मिर्जापुर के डॉ. सुनील कुमार सिंह कहते हैं कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़े. तत्काल मंडलीय अस्पताल आकर इलाज कराएं. तनिक भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. सांप का काटने का यहां पूरा इलाज उपलब्ध है.

kannojiya raju

उधर, सांप और जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया की दुश्मनी का राज क्या है. इससे पर्दा नहीं उठ सका है. हालांकि, सांप हर साल नेताजी को काटता है. हर बार नेताजी सांप पर भारी पड़ते हैं.

homeajab-gajab

सांप और नेताजी के बीच ऐसी दुश्मनी, इतनी बार काटा, सांप की मौत

Source – News18