सिर्फ हिंदी अनुस्वार यानी बिंदी टाइप कर गूगल सर्च करें बहुतअहम जानकारी
Last Updated:March 31, 2025, 15:08 IST
गूगल आज के दौर में अलादीन का चिराग है, नंदिनी गाय है, कल्पवृक्ष है. जिसे भी जो कुछ चाहिए बस सीधा गूगल से पूछता है. खोजता है. गूगल ने भी एआई से मुकाबले के लिए अपने सर्च प्रॉसेस को बहुत तेज किया है. किसी भी भाषा …और पढ़ें

जरा ऐसे सर्च करके देखें.
हाइलाइट्स
- गूगल ने अपने सर्च को तेज किया है
- हर जानकारी के लिए बहुत से लोग गूगल के भरोसे
- हिंदी अनुस्वार वाली बिंदी भर डाल देने पर दे रहा रोचक जानकारी
स्मार्टफोन के बाद से ही गूगल अलादीन का चिराग बना हुआ है. जिसे जो भी जानना है,गूगल से पूछ ले रहा है. एआई के दौर में गूगल ने भी लगातार अपने सर्च को और धार दी है. अब तक सर्च करने पर गूगल क्रोम किसी लिंक पर ले जा रहा था. अब वो भी एआई की ही तरह खुद ही एक क्लिक पर जवाब दे रहा है. ऐसे में ये जानना बहुत रोचक होगा कि क्या अनुस्वार के लिए हिंदी शब्दों पर लगाई जाने वाली सिर्फ एक बिंदी से भी कुछ सर्च किया जा सकता है. ऐसा हुआ तो एक गलती से, लेकिन इस बारे में आगे बताया जाएगा. फिलहाल ये जान लीजिए कि सिर्फ हिंदी वाली बिंदी डाल देने से बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दे रहा है.
हिंदी की बिंदी का मतलब है आपका कंप्यूटर या स्मार्टफोन कीबोर्ड हिंदी टाइप करने वाले मोड में लगा हो. जो लोग कंप्यूटर पर काम करते होंगे वे इसे और आसानी से समझ सकते हैं. हिंदी और अंग्रेजी में कीबोर्ड को बदलने के लिए कोई न कोई की सेट की जाती है. उस की या सेटिंग के मुताबिक दो की एक साथ प्रेश करने से कीबोर्ड हिंदी या अंग्रेजी या कोई दूसरी मनचाही भाषा टाइप करने लगता है.
इसमें अगर आप एक्स ( पहले वाला ट्विटर) खोलने के लिए गूगल में एक्स के बटन को दबाते हैं और आपका कीबोर्ड हिंदी के मोड में हो तो गूगल क्रोम में हिंदी वाली बिंदी (ं) टाइप हो जाएगी. हिंदी इनस्क्रिप्ट की बोर्ड में अनुस्वार एक्स वाले की से लगता है. ध्यान रहें अंग्रेजी का फुलस्टॉप टाइप करने से वे नतीजे नहीं मिलेंगे. हिंदी की बिंदी टाइप होते ही चार-पांच वीडियो के नीचे एक टॉपिक आ जाएगा – “यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं. “
वैसे भी वीडियो और रील बनाने के इस दौर में सभी लोग इसी टॉपिक के बारे में जानना भी चाहते हैं. इसमें बताया गया है कि कितने व्यूज होने पर आपका वीडियो मॉनीटाइज हो सकता है. कितना व्यूज होने पर आपको कितना पैसा मिलेगा. इस जानकारी के लिए बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं. वैसे टेक्स्ट में लिख कर भी गूगल से ये जानकारी ली जा सकती है लेकिन ये रोचक है कि सिर्फ बिंदी डाल कर सर्च करने पर भी ये सबसे महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है.
और पढ़ें
Source – News18