‘सुंदर लगना हो, तो शादी में मत आना’, दु्ल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सदमे में सहेली

Written by:

Last Updated:April 17, 2025, 15:52 IST

आमतौर पर जब कोई शादी में जाता है, तो अपने मुताबिक सज-संवरकर पहुंचता है. हालांकि इस वक्त एक ऐसी दुल्हन की कहानी वायरल हो रही है, जिसने अपनी शादी में ऐसी लड़कियों को बैन कर दिया, जिनकी फोटो सुंदर आती हो.

'सुंदर लगना हो, तो शादी में मत आना', दु्ल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सदमे में सहेली

दुल्हन ने रखी सहेलियों के सामने शर्त.

जब भी किसी की शादी का इनविटेशन आता है, तो हम इसे ध्यान से पूरा पढ़ जाते हैं. अगर किसी करीबी की शादी को तो डेट और टाइम भी मार्क कर लेते हैं कि कहीं गलती से मिस न हो जाए. इसके लिए सब तैयारी अपने हिसाब से करते हैं लेकिन अगर शादी ज्यादा हाई-फाई हो, तो सोचना-समझना पड़ जाता है. हालांकि एक लड़की की सहेली की जब शादी हुई, तो उसके इनविटेशन के साथ जो कहा, वो दंग करने वाला था.

आमतौर पर जब कोई शादी में जाता है, तो अपने मुताबिक सज-संवरकर पहुंचता है. हालांकि इस वक्त एक ऐसी दुल्हन की कहानी वायरल हो रही है, जिसने अपनी शादी में ऐसी लड़कियों को बैन कर दिया, जिनकी फोटो सुंदर आती हो. लड़की को अपनी दोस्त की शादी का निमंत्रण मिलता है. हालांकि इसके साथ जो शर्त बताई जाती है, उसे सुनकर उसके होश ही उड़ जाते हैं.

दुल्हन की एक भी सहेली नहीं थी सुंदर
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट क मुताबिक 27 साल की एक लड़की ने अपने साथ हुई एक अजीब घटना के बारे में लोगों के सामने बताया है. रेडिट पर अपना अनुभव शेयर करते हुए उसने बताया कि उसकी एक बिल्कुल बहन जैसी सहेली की शादी थी. वो इसे लेकर बहुत खुश थी, जब तक कि वो दुल्हन की बाकी सहेलियों से नहीं मिली. उसने पहली बार जब दुल्हन की पार्टी देखी, तो उसे बेहद अजीब लगा क्योंकि इनमें से कोई भी सजा-संवरा हुआ नहीं था. कुछ न तो बाल भी नहीं कटाए या संवारे थे. उसने जब इसके बारे में दुल्हन से बात की, तो अजीबोगरीब सच सामने आया.

खुद लड़की ने रखी थी अजीब शर्त
जब लड़की ने इसे लेकर दुल्हन से बात की तो उसने हंसते हुए बताया कि उसकी यही शर्त थी. साथ ही उसने ये भी कहा कि जब उसकी शादी होगी, तब वो ये बात समझ पाएगी. वो नहीं चाहती थी कि कोई भी उसकी शादी में उससे ज्यादा सुंदर दिखाई दे, खासतौर पर फोटो में. ये सुनकर लड़की दंग रह गई क्योंकि उसे उम्मीद नहीं थी कि सिर्फ खुद अच्छा दिखने के लिए अच्छी न दिखने वाली लड़कियों को चुना जाए.

homeajab-gajab

‘सुंदर लगना हो, तो शादी में मत आना’, दु्ल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सदमे में सहेली

और पढ़ें

Source – News18